परेशानी: इंटरलॉकिंग का कार्य रहेगा जारी, दर्जन भर रेल गाड़ियां होंगी प्रभावित

इंटरलॉकिंग का कार्य रहेगा जारी, दर्जन भर रेल गाड़ियां होंगी प्रभावित
  • कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रहेगी रद्द
  • तीसरी रेलवे लाइन का कार्य भी जारी
  • यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जं-कोंडापल्ली सेक्शन एवं विजयवाड़ा रेल मंडल के विजयवाड़ा -गोधरा जं के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य किया जाएगा, इस लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 01, 04, 08, 11, 15, 18 एवं 22 मई को कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस तथा विपरीत दिशा में 29 अप्रैल, 02, 06, 09, 13, 16 एवं 20 मई, को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 20805 विशाखाट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी संख्या 20806 नई दिल्ली- विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

02, 09 एवं 16 मई, को विशाखापट्टनम से चलने वाली 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल 05 एवं 19 मई को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी ।

01, 08 एवं 15 मई, को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई, 2024 को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12803 विशाखापट्टनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई, 2024 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़-टीटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

Created On :   24 April 2024 2:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story