- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर...
प्रयास :: नागपुर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर बनाए गए गार्बेज कलेक्शन प्वाइंट
- सफाई व्यवस्था बनाए रखने रेलवे ने उठाए कदम
- ट्रेनों का कूड़ा-कचरा होगा साफ
- विभिन्न स्थानों पर गार्बेज कलेक्शन प्वाइंट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलगाड़ियों में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कारण स्वच्छ रेल गाड़ियों, स्वच्छ रेलवे स्टेशनों एवं ऑन बोर्ड हॉउसकीपिंग जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रा के दौरान पैंट्री कार से सृजित कूड़े के निस्तारण के लिए विभिन्न स्थानों पर गार्बेज कलेक्शन प्वाइंट भी बनाए गये हैं। जिससे न केवल रेल गाड़ियों एवं रेल परिसर में सफाई बनी रहे, बल्कि रेल पटरियों के किनारे भी सफाई व्यवस्था बनी रहे। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत चिन्हित प्रमुख स्टेशनों पर कूड़ा उतारने की व्यवस्था की गई है, जहां कचरा जमा कर नियमानुसार निस्तारित किया जाना है।
कूड़ा-कचरा को रेल पटरियों के पास फेंक देते हैं : रेल डिब्बों के कूड़ादान में कूड़ा-कचरा, भोजन के बाद बचा हुआ खाना, कैसरोल/थाली आदि कूड़ेदान में इकट्ठा किया जाता हैं। अधिकांश समय सफर के दौरान कूड़ा-कचरा डंप/जमा करने हेतु चिन्हित स्टेशन तक पहुंचने के पूर्व ही बचा हुआ खाद्य पदार्थ व कूड़ा-कचरा को रेल पटरियों या वाशिंग लाइनों के पास फेंक देते हैं। ऐसे सभी अधिशेष और बचे हुए खाद्य पदार्थों से न केवल रेल यात्री बल्कि हमारे पर्यावरण के लिए भी हानिकारक होता है।
स्टेशन पर चिन्हित स्थान पर डंप करने पर जोर : इसके मद्देनजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल से गुजरने वाली सभी राजधानी/दुरंतो और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की पैंटी कारों के साथ-साथ शताब्दी एक्सप्रेस की पैंट्री कारों में उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थ (कचरा) के निपटान व नियमों के पालन हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। सम्बंधित रेल कर्मियों द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है। रेल डिब्बे के कूड़ादान व पैंट्री कारों से उत्पन्न अपशिष्ट पदार्थ को लाइसेंसधारकों के कर्मचारियों द्वारा स्टेशन पर चिन्हित स्थान पर डंप करने पर जोर दिया जा रहा है।
Created On :   16 July 2024 1:36 PM IST