- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 15 महीने में बदल जाएगी उपराजधानी की...
Nagpur news: 15 महीने में बदल जाएगी उपराजधानी की सिग्नल व्यवस्था, हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल
- सिग्नल जम्प करने पर वाहन चालकों को जारी होगा ई-चालान
- केरल की कंपनी आईआईटीएमएस प्रोजेक्ट पूरा करेगी
Nagpur News : उपराजधानी की सिग्नल व्यवस्था को बदला जानेवाला है। इसके लिए महानगर पालिका के विद्युत विभाग से केरल की केलट्रान कंपनी को कार्यादेश दिया गया है। इस कंपनी की ओर से (इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) को लागू किया जाएगा। इस व्यवस्था में शहर के सभी सिग्नलों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से संचालन होगा। चौराहों पर वाहनों की भीड़ के मुताबिक ट्रैफिक सिग्नल को कम अथवा ज्यादा समयावधि के लिए संचालित किया जाएगा। इसके साथ ही सिग्नल जंप करने, बेहद तेज गति वाले वाहनों को ट्रैक कर ई-चालान भी जारी किया जाएगा।
197 करोड़ की निधि आवंटित
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आईआईटीएमएस व्यवस्था को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार से 197 करोड़ की निधि का आवंटन हुआ है। पिछले डेढ़ साल से शहर के सिग्नलों पर व्यवस्था को लागू करने के लिए दो बार निविदा प्रक्रिया में पर्याप्त संख्या में एजेंसियों ने प्रस्ताव नहीं दिया। इतना ही नहीं, दूसरी निविदा प्रक्रिया के दौरान करीब 18 एजेंसियों ने अनुबंध के प्रारूप में 1500 से अधिक बदलाव करने की मांग की थी। तमाम बदलाव के बाद मनपा से तीसरी बार निविदा प्रक्रिया में दो एजेंसी एलएंडटी और केरला इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट लिमिटेड कंपनी ने प्रस्ताव दिया। इसमें से अंतिम चर्चा के बाद 197.09 करोड़ रुपए में केलट्रान कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। इस कंपनी की ओर से शहर के सिग्नल सिस्टम, यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक जाम की स्थिति और समयावधि समेत अन्य पहलुओं पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। मनपा से मिले कार्यादेश में 15 माह में आईआईटीएमएस व्यवस्था को पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
ऐसी होगी व्यवस्था
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से शहर में 200 सिग्नलों का संचालन होगा। वर्तमान में शहर के 3500 किमी की परिधि के रास्तों पर करीब 2500 किमी क्षेत्र को सिग्नल व्यवस्था से संचालित किया जा रहा है, लेकिन अक्सर यातायात के अनुरूप ट्रैफिक सिग्नल की समयावधि नहीं होने से ट्रैफिक जाम होने की नौबत आ जाती है। इस व्यवस्था में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से 11 मुख्य कारीडोर से वाहनों की भीड़ के अनुपात में सिग्नलों के समय में कटौती और बढ़ोतरी की जा सकेगी। इसके साथ ही वाहनों की गति और सिग्नल जंप समेत अन्य नियमों के उल्लंघन पर ई-चालान भी तत्काल भेजा जा सकेगा। केरल की ठेका एजेंसी से 161 सिग्नलों को बदलने के साथ ही 39 सिग्नलों के कैमरों को अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी से पांच सालों तक संचालन के बाद मनपा को हस्तांतरित किया जाएगा।
सर्वेक्षण जारी
राजेन्द्र राठौड़, प्रभारी, कार्यकारी अभियंता, विद्युत विभाग, मनपा ने बताया कि ठेका एजेंसी को आईआईटीएमएस के लिए कार्यादेश दिया गया है। एजेंसी की विशेषज्ञ टीम के माध्यम से शहर के सिग्नल व्यवस्था और ट्रैफिक की स्थिति का सर्वेक्षण आरंभ कर दिया गया है। सर्वेक्षण के समाप्त होने के बाद शहर की सिग्लन व्यवस्था में आवश्यक बदलाव और अपग्रेडेशन को आरंभ किया जाएगा। 15 माह के भीतर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सिग्नल व्यवस्था का संचालन शुरू होगा।
Created On :   7 Nov 2024 8:06 PM IST