- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लॉटरी सेंटर पर छापा, 9 जुआरी...
कार्रवाई: लॉटरी सेंटर पर छापा, 9 जुआरी गिरफ्तार, डबल चांस गेम में लगा रहे थे दांव
- रंगेहाथ पकड़े गए जुआरी
- ऑनलाइन गेम, लक्की-7 व डबल चांस नामक गेम में हार-जीत का दांव लगा रहे थे
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कामठी रोड पर एक लॉटरी सेंटर में ऑनलाइन जुआ अड्डा चलने की भनक लगते ही पुलिस ने छापा मारा और 9 जुआरियों को दबोच लिया। उनसे करीब 1 लाख 45 हजार 100 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस परिमंडल-5 के उपायुक्त के िवशेष दस्ते ने कपिल नगर थाना क्षेत्र के भिलगांव कामठी रोड नाका नंबर 2 स्थित राज लॉटरी सेंटर में यह कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ऑनलाइन गेम के नाम पर जुआ अड्डा चल रहा था।
रंगेहाथ पकड़े गए जुआरी : पुलिस ने कार्रवाई कर अड्डे से जुआरी राकेश रामवृक्ष रावत (47), अग्रसेन नगर, भिलगांव, आकाश प्रकाश नारनवरे (37), यशोधरा नगर, राकेश देवानंद डोंगरे (28), भीमवाड़ी झोपड़पट्टी, उप्पलवाड़ी, सुरेश धोरणलाल नेवारे (38), मनीष नगर झोपड़पट्टी, कामठी रोड, अनिल रमेश शिरसीकर (32), माजरी, राजेश एकनाथ पकीड्डे (51), रमा नगर, कामठी, गोमलाल परसराम यादव (57), गोविंदगढ़, उप्पलवाड़ी, आवेश जलंधरजी लोखंडे (43) और वसंत दादाजी देवगीरिकर (60), विश्वभारती नगर, नाका नं.-2 निवासी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
आरोप है कि सभी राज्य में प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम, लक्की-7 व डबल चांस नामक गेम में हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़े गए। आरोपी राजेश नंदनवार मानेवाड़ा निवासी फरार हो गया। जुआरियों से नकद 18,500 रुपए, 3 एलसीडी, माॅनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, प्रिंटर व 7 मोबाइल फोन सहित करीब 1 .45लाख का माल जब्त किया गया है। कपिल नगर थाने में धारा 4, 5 मुंबई जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी जुआरियों को गिरफ्तार किया गया।
वाहन चालक सहित 2 ने लगा ली फांसी
अपराध संवाददता| नागपुर. वाहन चालक सहित दो लोगों की फंासी लगा ली। दोनों की मौत हो गई। आत्महत्या का कारण अज्ञात है। घटनाओं को लेकर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। गोेकुलपेठ निवासी निजी वाहन चालक बालकृष्ण पलसगावे शनिवार को किराना सामान लेकर आया। उसके बाद अपने कमरे में चला गया। पत्नी छाया भोजन बना रही थी। इस बीच उसने छत में लगे लोहे के ऐंगल को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। वह दो माह का पुत्र और पांच वर्ष की पुत्री का पिता था। सईद नगर, कामठी निवासी जुबैर शेख मजहर शेख (36) ने भी शनिवार को सीलिंग फैन को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। उसकी भी मौत हो गई।
युवक ने जहर गटका, मौत
जहर गटकने से युवक की मौत हो गई। नंदनवन थाने में आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया गया। मृतक कुही, वर्तमान में आदर्श नगर, नागपुर निवासी विवेक देवीदास भोयर (21) है। विवेक किसी कंपनी में काम करता था और भाई व अन्य रिश्तेदार के साथ रहता था।
शनिवार को उसने जहरीली दवा का सेवन कर लिया। हालत खराब होेने से उसे दिघोरी चौक स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उपनिरीक्षक गुजर ने प्रकरण दर्ज िकया है।
Created On :   12 Feb 2024 7:08 PM IST