आरोप: ड्रग्स का अड्डा बन गया है महाराष्ट्र : वडेट्टीवार

ड्रग्स का अड्डा बन गया है महाराष्ट्र : वडेट्टीवार
ड्रग माफिया पर कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र ड्रग्स का अड्डा बन गया है। ड्रग्स के मामले में मंत्रियों के नााम सामने आ रहे है। ड्रग्स माफिया ललीत पाटील का साथ देने वाले मंत्रियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। विपक्ष ने इस मामले को लेकर परिसर में आंदोलन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

कहा-कारोबार में मंत्रियों के भी नाम : विधान भवन परिसर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान वडेट्टीवार ने कहा कि ड्रग्स के कारोबार में कई मंत्री शामिल हैं। कुछ मंत्रियों के नाम सामने आ रहे हैं। ड्रग्स से महाराष्ट्र की युवा पीढ़ी बर्बाद हाे रही है। पड़ोसी राज्य से ड्रग्स का संचालन हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग्स माफिया ललित पाटील को सरकार से संरक्षण मिल रहा है। ड्रग्स माफिया नाशिक में अड्डा चला रहे हैं, आैर यह कारोबार पूरे राज्य में बढ़ गया है। सरकार के प्रतिनिधी व मंत्री इस कारोबार से अरबों रुपए कमाने का आरोप लगाया। सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नहीं है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बैनर पर लिखा था -"ललीत पाटील ला संरक्षण देणा-या मंत्र्यांचा धिक्कार असो, उड़ता पंजाब नंतर उड़ता महाराष्ट्र, संरक्षण देणा-या मंत्र्यांवर कार्रवाई झालीच पाहिजे।

Created On :   19 Dec 2023 12:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story