नागपुर: हथियार खरीद फरोख्त गिरोह का खापरखेड़ा पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी धराए

हथियार खरीद फरोख्त गिरोह का खापरखेड़ा पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी धराए
  • वारेगांव में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे युवक से देसी कट्टा जब्त
  • आरोपी की निशानदेही पर अन्य 2 गिरफ्तार
  • उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से खरीदा था देसी कट्‌टा

डिजिटल डेस्क, खापरखेड़ा. राज्य में गत कई दिनों से अपराधियों द्वारा मामूली विवाद में फायरिंग के मामले बढ़ गए थे। जिसे देखते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार ने नागपुर ग्रामीण जिले के उपविभागीय पुलिस अधिकारी व सभी थानेदारों को आर्म एक्ट की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर अमल करते हुए नागपुर ग्रामीण पुलिस ने अलग-अलग पुलिस स्टेशन अंतर्गत कॉम्बिंग ऑपरेशरन चलाते हुए पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला। इस बीच पुलिस उपविभागीय अधिकारी व खापरखेड़ा के थानेदार धनाजी जलक द्वारा आर्म एक्ट की कार्रवाई के लिए एक पथक का गठन किया गया।

जांच के दौरान पेट्रोलिंग कर रहे खापरखेड़ा थाने के डीबी पथक को वारेगांव क्षेत्र के मच्छीन्द्रनाथ मंदिर के समीप एक युवक संदिग्ध स्थिति में घूमते दिखाई दिया। पथक के फटकारते ही आरोपी छुपा कर रखा देसी कट्‌टा फेंकने लगा। जिसे हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर आरोपी साेहेब अब्दुल खान, कामठी कॉलोनी नंबर- 3, तहसील पारशिवनी निवासी से कमर में छुपाकर रखा देसी कट्‌टा, कीमत 10 हजार रुपए पाया गया। कट्‌टा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। खापरखेड़ा थाने में धारा 3/25, 5/25 भारतीय हथियार प्रतिबंधक अधिनियत व सहधारा 135 मपोका के तहत मामला दर्ज किया गया।

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से खरीदा था देसी कट्‌टा

पूछताछ के दौरान आरोपी सोहेल खान ने बताया कि, देसी कट्टा अपने मित्र आशीष यादव, कन्हान निवासी के साथ उत्तरप्रदेश के आजमगड़ निवासी लोचय यादव से खरीदा था। पश्चात खापरखेड़ा डीबी पथक ने आरोपी आशीष यादव को कांद्री, कन्हान से गिरफ्तार किया। उसी प्रकार ग्राम टोटवा, जिला-आजमगड़, उत्तरप्रदेश से आरोपी लोचय बल्ली यादव को गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच खापरखेड़ा पुलिस कर रही है। कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, कन्हान उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष गायकवाड़ के मार्गदर्शन व खापरखेड़ा के थानेदार धनाजी जलक के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक आरती नरोटे, डीबी पथक के प्रफुल राठोड़, शैलेश यादव, कविता गोंडाने, मुकेश वाघाड़े, राजू भोयर, राजकुमार सातुर आदि ने की।

Created On :   12 Jun 2024 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story