दादागिरी: पार्टी की धौंस बताकर आरोपियों ने रेत ठेकेदार को धमकी देकर एक लाख रुपए मांगा हफ्ता

पार्टी की धौंस बताकर आरोपियों ने रेत ठेकेदार को धमकी देकर एक लाख रुपए मांगा हफ्ता
  • राकांपा पदाधिकारी सहित 2 पर मामला दर्ज
  • खुद को राष्ट्रवादी कांग्रेस का पदाधिकारी बताता था आरोपी
  • ट्रक का पीछा कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेत ठेकेदार को धमकी देकर हफ्ता मांगने वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी सहित 2 आरोपियों के खिलाफ कपिल नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी प्रशांत उर्फ मुन्ना जमुनाप्रसाद मिश्रा, सन्याल नगर आैर प्रणय आनंद जांभुलकर, सम्यक नगर, नारी रोड निवासी है। प्रणय, खुद को राष्ट्रवादी कांग्रेस का पदाधिकारी बताता है। मुन्ना का बस्ती में काफी दबदबा है। इस प्रकरण पुलिस ने निखिल विनायक गभणे (32), खसाला निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

पहले एक लाख, फिर 50 हजार मांगे : पुलिस के अनुसार निखिल गभणे का खसाला परिसर में मौर्या ट्रेडर्स नामक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर्स का कारोबार है। गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे रेत से भरे ट्रक (एम.एच.-40-बी.जी.-9063) को लेकर वह साइट पर जा रहा था। इस दौरान आरोपी मुन्ना मिश्रा ने बाइक से उसका पीछा किया। मुन्ना मोबाइल से ट्रक का वीडियाे बनाने, तब निखिल ने उससे पूछा- तो मुन्ना ने कहा कि तुम अवैध रेत ले जा रहे हो, अगर रेत का कारोबार करना है, तो हर माह एक लाख रुपए हफ्ता लगेगा। निखिल ने उससे कहा कि, रेत सरकारी है, कोई गड़बड़ी हुई होगी, तो वे कार्रवाई करेंगे। मुन्ना ने निखिल को बताया कि, उसे पुलिस आयुक्त से यह काम करने का निर्देश मिला है। कुछ समय बाद प्रणय भी मौके पर पहुंच गया।

अपहरण करने की धमकी भी दी : प्रणय ने भी निखिल को धमकाना शुरू कर दिया। तब तक निखिल ने अपने चाचा और अन्य ट्रांसपोर्टरों को फोन कर इस बारे में जानकारी दी। निखिल के समर्थन में कई लोग पहुंच गए। यह देख आरोपी मिश्रा और प्रणय भाग गए। दोबारा इन दोनों आरोपियों ने रमाई नगर में उसका ट्रक रोका। पैसे नहीं देने पर वाहन पुलिस से पकड़वाने व घर से अपहरण करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग कर निकल गए। निखिल ने इस मामले की शिकायत कपिल नगर थाने में दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि, दोनों आरोपी इसी तरह उसके चाचा प्रवीण सावरकर, गणेश राणा आैर बलराम यादव सहित अन्य ट्रांसपोर्टरों को धमका चुके हैं। दोनों आरोपी पैसे की उगाही करने के लिए बेवजह व्यवसायियों को परेशान करते रहते हैं।


Created On :   14 Jun 2024 10:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story