अंगदान: ब्रेनडेड ज्योति ने दिया तीन को जीवन और दो को नेत्रदान

ब्रेनडेड ज्योति ने दिया तीन को जीवन और दो को नेत्रदान
दुर्घटना में गंभीर घायल होने के बाद हुआ था ब्रेनडेड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इंदोरा निवासी गृहिणी ज्योति राजकुमार डोंगरे (45) की तीन दिन पहले दुर्घटना हुई थी। वह जयताला रोड से सुभाष नगर दोपहिया वाहन से जा रही थीं। पीछे से एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। ज्योति के सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे समीप के विवेका अस्पताल में भर्ती किया गया। जांच के दौरान उसे मस्तिष्क में रक्तस्त्राव होने की पुष्टि हुई। उपचार को प्रतिसाद नहीं मिलने पर डॉक्टरों ने ज्योति का ब्रेन डेड होने की घोषणा की। वहां के डॉ. अलय कुर्वे, डॉ. ध्रुव बत्रा, डॉ. अजय साखरे, डॉ. देवेंद्र देशमुख, समन्वयक सुषमा आदि ने डोंगरे परिवार को अंगदान के लिए समुपदेशन किया। ज्योति के पति राजकुमार, बेटी साक्षी आदि ने अंगदान के लिए सहमति दी। इसके बाद अंग प्रत्यारोपण समिति के अध्यक्ष डॉ. संजय कोलते, सचिव डॉ. राहुल सक्सेना, समन्वयक दिनेश मंडपे को जानकारी दी गई। उन्होंने आगे की कार्यवाही पूरी की।

इन पर हुआ प्रत्यारोपण : ज्योति का लिवर सेवन स्टार अस्पताल में 68 साल के पुरुष मरीज पर, एक किडनी केयर हॉस्पिटल में 45 साल की महिला पर, दूसरी किडनी ओरियस हॉस्पिटल के 31 साल के पुरुष पर प्रत्यारोपित किए गए। दोनों आंखों के कार्निया महात्मे आय बैंक को सौंपी गई। इस तरह ज्योति के अंगदान से तीन को नया जीवन व दो को रोशनी मिली है।

Created On :   1 Dec 2023 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story