- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर का...
रोष: प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध, ऊर्जा मंत्री फडणवीस का पुतला दहन कर प्रदर्शन
- बहुजन विचार मंच और मनसे ने किया विरोध
- आरोप- विदर्भ की जनता को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली
- विरोध में विभिन्न संगठन उतरे सड़क पर
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रीपेड बिजली मीटर रद्द करने की मांग को लेकर जय विदर्भ पार्टी ने निषेध आंदोलन किया। बुधवार को वेरायटी चौक में ऊर्जामंत्री देवेंद्र फडणवीस का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि राज्य की तुलना में सर्वाधिक बिजली का उत्पादन विदर्भ में होता है, लेकिन इसका विदर्भ की जनता को लाभ नहीं मिल पाता है। व्यवसायियों को लाभ देन के लिए सरकार प्रयास कर रही है। प्रीपेड मीटर रद्द करने की मांग को लेकर नारे लगाए गए। ऊर्जामंत्री फडणवीस का भी निषेध किया गया।
फडणवीस के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई : ऊर्जा विभाग की ओर से राज्य भर में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू है। नागपुर में इस मीटर का विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध किया जा रहा है। इसके लिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के धरमपेठ स्थित निवास के सामने विरोध जताने के लिए आंदोलनकारियों ने पुलिस की अनुमति मांगी थी, लेकिन अनुमति नहीं मिली, जिसके चलते उपमुख्यमंत्री के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
खंडित करेंगे विद्युत आपूर्ति : कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रीपेड मीटर से नागरिकों में भय का वातावरण बना है। जिन कंपनियों को मीटर लगाने का काम दिया गया है उन्हें इस संबंध में कोई अनुभव नहीं है। सहमति के बिना प्रीपेड मीटर लगाए जाने पर जिलाधिकारी कार्यालय का विद्युत प्रवाह खंडित किया जाएगा। प्रदर्शन में मुकेश मासुरकर, नरेश निमजे, राजेंद्र सतई, ज्योति खांडेकर, रवींद्र भामोडे, श्रीकांत दौलतकर, अमूल साकुरे, नौशाद हुसैन, प्रशांत नखाते, पराग वैरागडे, भोजराज सरोदे, प्रशांत जयकुमार, सुभाष नोरोलिया, वसंत वैद्य, माधुरी चव्हाण, छाया फुलझेले, लता अवजेकर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शालेय पोषण आहार कर्मियों ने जिप के सामने दिया धरना : नागपुर शालेय पोषण आहार कर्मचारियों का मानधन बढ़ाने व अन्य मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य शालेय पोषण आहार कर्मचारी यूनियन (आयटक) ने जिला परिषद के सामने धरना दिया। आंदोलन का नेतृत्व संगठन के पदाधिकारी श्याम काले ने किया। जिप सीईओ सौम्या शर्मा से मुलाकात कर मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
Created On :   13 Jun 2024 1:24 PM IST