मिटकरी का दावा: रोहित ने ही सबसे पहले शरद पवार से कहा था कि भाजपा के साथ मिलकर बनाओ सरकार

रोहित ने ही सबसे पहले शरद पवार से कहा था कि भाजपा के साथ मिलकर बनाओ सरकार
  • रोहित पवार को लेकर अमोल मिटकरी का दावा
  • रोहित ने ही सबसे पहले शरद पवार से कहा था
  • भाजपा के साथ मिलकर बनाओ सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। राकांपा (अजित) विधायक अमोल मिटकरी ने राकांपा (शरद) विधायक रोहित पवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कर्जत में दो दिनों के चिंतन शिविर के बाद मिटकरी ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में खुलासा करते हुए कहा कि रोहित पवार ने पिछले वर्ष राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि हमें भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना लेनी चाहिए। यह वाकया उस समय का है जब पिछले वर्ष शिवसेना में बगावत हो गई थी और मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने साथी विधायकों के साथ गुजरात के सूरत पहुंच गए थे। बगावत के अगले दिन शरद पवार से मिलने के लिए अविभाजित राकांपा के 6 विधायकों की मौजूदगी में रोहित पवार ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बात कही थी।

कर्जत में अजित गुट के चिंतन शिविर के समाप्ति के बाद अमोल मिटकरी ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि जिस समय शिवसेना और कांग्रेस महाविकास आघाडी सरकार को बचाने में जुटे हुए थे। ठीक उसी समय राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मिलने के लिए रोहित पवार 6 विधायकों अमोल मिटकरी, आदिति तटकरे, प्राजक्त तनपुरे, शेखर निकम और निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार के साथ यशवंतराव चव्हाण सभागृह पहुंचे थे। रोहित ने सभी विधायकों की मौजूदगी में यह कहकर सभी को चौंका दिया था कि उन्हें भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनानी चाहिए। मिटकरी ने कहा कि जिस समय रोहित ने भाजपा के साथ जाने की बात कही तो मौके पर मौजूद सभी विधायक भौचक्के रह गए। हालांकि रोहित की बात का शरद पवार ने कोई जवाब नहीं दिया। मिटकरी ने कहा कि उन्होंने और प्राजक्त तनपुरे ने रोहित की मांग का विरोध करते हुए कहा था कि हम भाजपा के साथ किसी भी कीमत पर नहीं जा सकते हैं। क्योंकि हमारी और भाजपा की विचारधाराएं अलग-अलग हैं।

हालांकि अमोल मिटकरी के दावे पर रोहित पवार का बयान समाने नहीं आ सका है। वैसे रोहित ने दो दिनों पहले अपनी युवा संघर्ष यात्रा के दौरान कहा था कि राकांपा (शरद) कभी भी भाजपा से समझौता नहीं करेगी। गौरतलब है कि राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने शुक्रवार को यह कहकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया था कि खुद शरद पवार ने राकांपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की साजिश रची थी और अजित से भाजपा के साथ सरकार बनाने को कहा था। हालांकि अजित द्वारा लगाए गए आरोपों को शरद पवार ने खारिज कर दिया था।

Created On :   3 Dec 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story