अनदेखी: डॉक्टर को महंगी पड़ी चाय की चुस्की

डॉक्टर को महंगी पड़ी चाय की चुस्की
आपरेशन छोड़ चले गए थे चायपीने

डिजिटल डेस्क, नागपुर। चाय की चाहत में परिवार नियोजन के ऑपरेशन छोड़कर जानेवाले डॉ. तेजराम भलावी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। उपसंचालक डॉ. कांचन वानेरे ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। गौरतलब है कि खात के स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व नियोजित आठ महिलाओं को परिवार नियोजन का ऑपरेशन करने के लिए बुलाया गया था। शुरुआत में डॉ. भलावी ने चार ऑपरेशन किए। इसके बाद उन्होंने चाय मंगाई। चाय समय पर नहीं आने से डॉ. भलावी केंद्र से बाहर चले गए। जिन महिलाओं का ऑपरेशन नहीं हुआ, उनके परिजनों ने जिप की सदस्य राधा अग्रवाल व सरपंच माधुरी वैद्य को जानकारी दी। दोनो केंद्र में पहुंचने पर उन्हें सारा माजरा समझ में आया। उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी से संपर्क कर दूसरे डॉक्टर की व्यवस्था करवाई। तब जाकर ऑपरेशन हो सके। इस घटना की जानकारी जिला परिषद उपाध्यक्ष को मिलते ही उन्होंने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को जानकारी देकर जांच की मांग की। जांच रिपोर्ट के बाद ही नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद मामले की जांच के लिए समिति गठित की गई। तीन सदस्यीय समिति में डॉ. सचिन हेमके, डॉ. प्रवीण राऊत, व बुटे नामक अधिकारी को शामिल किया गया था।

Created On :   7 Dec 2023 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story