महामारी: कोरोना से निपटने प्रशासन की तैयारियां पूरी

कोरोना से निपटने प्रशासन की तैयारियां पूरी
एहतियात बरतने की दी सलाह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। देशभर में कोरोना के फैलते संक्रमण को देखते हुए नागपुर में भी स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने वीडियो कांफ्रेस के जरिये व्यवस्था का जायजा लिया है। इस दौरान उपराजधानी में 80 अस्पतालों में कोरोना की स्थिति को लेकर मॉकड्रिल की जानकारी दी गई। इसके अलावा मेडिकल और मेयो अस्पताल में आईसोलेशन यूनिट बनाने को लेकर भी निर्देश दिया गया है। मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सार्वजनिक और भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने, बुजुर्ग और क्रिटिकल बीमरियों के मरीजों को वैक्सीन का बुस्टर डोज लेने की सलाह दी गई है।

बूस्टर डोज लें नागरिक

पिछले 7 दिनों में एक भी एक्टिव मरीज नहीं पाया गया है। ऐसे में फिलहाल आईसोलेशन यूनिट क्वारंटाइन यूनिट का औचित्य नहीं रहता है। ओमीक्रोन के नए वेरिएंट का प्रभाव बुजुर्ग एवं मधुमेह मरीज को प्रभावित कर रहा है। ऐसे में इस श्रेणी के नागरिकों ने मनपा अस्पताल में वैक्सीन का बूस्टर डोज लेना चाहिए। इसके साथ ही नागरिकों ने भीड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। - डॉ. गोवर्धन नवखरे, संक्रामक रोग अधिकारी, मनपा

Created On :   23 Dec 2023 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story