- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तुषार बोकडे मामले में अब पीड़ित...
खबर का असर: तुषार बोकडे मामले में अब पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की जागी उम्मीद
- पुलिस आयुक्तालय बुलाई फाइल, थाने में मची खलबली
- तुषार बोकडे मामले को लेकर पुलिस आयुक्त गंभीर
- व्यसनमुक्ति केंद्र में युवक से मारपीट के बाद मौत का मामला
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर की खबर का एक बार फिर असर हुआ है। तुषार बोकडे मामले में अब पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद जागी है। दरअसल भास्कर में प्रमुखता से खबर छपी थी, जिसमें व्यसनमुक्ति केंद्र में युवक से मारपीट के बाद मौत मामले को लेकर पुलिस आयुक्त डा रवींद्र कुमार सिंगल ने गंभीरता से लिया है। भिलगांव के नवदृष्टि व्यसन मुक्ति केंद्र के इस मामले में उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की पुलिस आयुक्त ने फाइल बुलाई है। इससे थाने में खलबली मच गई है, इस मामले को लेकर पुलिस ने क्या खामियां बरती हैं, यह सच जल्द ही सामने आ सकता है।
परिवार मानसिक परेशानी से गुजर रहा
पुलिस आयुक्त ने आदेश दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए ताकि पीड़ित परिवार को न्याय दिला सकें। इससे पीड़ित परिवार को अब न्याय मिलने की उम्मीद जाग उठी है। उधर यशोधरानगर पुलिस ने सदोष मनुष्य वध का मामला दर्ज कर केंद्र के सुपरवाइजर चंदू निंबालकर को गिरफ्तार किया है। अब मृतक के परिजनों को जांच अधिकारी तायडे बार-बार फोन कर थाने में कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए बुला रहे हंै। तुषार की मां पुष्पा बोकडे वरिष्ठ नागरिक हैं।
इसके बाद भी उन्हें बार- बार फोन कर थाने में बुलाया जा रहा है। सदोष मनुष्य वध का मामला तो पुलिस ने दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले में मृतक के किसी भी परिजन की एफआईआर पर अभी तक हस्ताक्षर नहीं लिए गए हैं। ऐसा क्यों किया गया और मामला सुर्खियों में आने के बाद अब परिजनों को बार- बार फोन कर थाने में आने की बात कही जा रही है। इससे परिवार काफी मानसिक परेशानी से गुजर रहा है।
Created On :   17 July 2024 3:24 PM GMT