कार्रवाई: पुलिस ने छापा मारकर 7 जुआरियों को माल सहित रंगेहाथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने छापा मारकर 7 जुआरियों को माल सहित रंगेहाथ किया गिरफ्तार
  • दो अड्डा संचालक और वाहन चालक फरार
  • पुलिस टीम को गश्त के दौरान मिली गुप्त जानकारी
  • लंबे समय से चल रहा था जुआ अड्‌डा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मार्टिन नगर में क्राइम ब्रांच की यूनिट-2 की टीम ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 7 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ धर दबोचा। दो अड्डा संचालक सहित 3 आरोपी फरार है। बर्डी थाने में प्रकरण दर्ज कर नकदी, वाहन और अन्य माल जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी आशी दिलीपराव काले (33), खरबी, श्रीकांत दिनेश डुमरे (23), साईंबाबा नगर, खरबी, आरिफ रियाज खान (27), सद्भावना नगर, मयूर मोहन गिरडे (28), लालगंज, महेंद्र सुरेश शाहू (29), गजानन चौक, कपिल शेषराव निकोसे (32), धंतोली और संतोष गुप्तेश्वर श्रीवास्तव (29), सुरेंद्रगढ़ निवासी है। जुआ अड्डा संचालक अंकेश तुर्केल और मार्टिन, दोनों मरियम नगर निवासी और वाहन (एम.एच.-49-सी.एच.-4105) चालक फरार होेने में सफल हो गए।

2.59 लाख रुपए का माल जब्त : रविवार-सोमवार की दरमियानी रात क्राइम ब्रांच की टीम को गश्त के दौरान गुप्त जानकारी मिली कि, अंकेश और मार्टिन लंबे समय से जुआ अड्डा चला रहे हैं। अभी भी जुआ खेला जा रहा है। इसे गंभीरता से लेकर पुलिस ने परिसर को घेर लिया और अड्डे पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान उक्त आरोपियों को ताश पत्ते पर रुपए की बाजी लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा। उनके कब्जे से नकद 34 हजार रुपए,6 मोबाइल, वाहन आदि समेत कुल 2.59 लाख रुपए का माल जब्त किया है।

सब्जी व्यापारी के घर से 6.98 लाख का माल चोरी : सब्जी व्यापारी के घर में चोरी हो गई। चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का सुराग मिलना बाकी है। इंदोरा निवासी माया गोपाल देशभ्रतार (49) सब्जी व्यापारी है। वे परिवार के साथ वह मैहर, मध्य प्रदेश दर्शन करने गई थीं। 16 से 19 मई के दौरान चोरों ने रसोईघर की खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से नकद 5.30 लाख रुपए और सोने के आभूषण, ऐसे कुल 6.98 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया। घनी आबादी वाले क्षेत्र में हुई इस घटना की भनक मकान मालिक और आस-पड़ोस के लोगों को तक भनक नहीं लगी। घटना का पता चलने पर संबंधित थाने की पुलिस श्वान पथक व फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ के साथ मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश मेें फुटेज खंगाले जा रहे हैं।


Created On :   21 May 2024 3:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story