फ्रॉड: प्लॉट हथियाने के लिए महिला ने बनाया फर्जी दस्तावेज

प्लॉट हथियाने के लिए महिला ने बनाया फर्जी दस्तावेज
बगल वाले के खाली प्लॉट को हड़पने की कोशिश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। अजनी क्षेत्र में एक महिला ने बगल वाले के खाली प्लॉट को हथियाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर रजिस्ट्री करा ली। इसके बाद पड़ोसी के उस प्लॉट पर टीन शेड डालकर उसमें बकरी पालन शुरू कर दिया। जब यह बात असली प्लॉट मालिक आनंद मारोति राऊत भंडारा निवासी को पता चली, तो उसने अजनी पुलिस थाने में आरोपी महिला निर्मल सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

खाली पड़ा था प्लॉट : पुलिस के अनुसार प्लॉट नंबर 74, शांति नगर, तकिया वार्ड, भंडारा निवासी आनंद मारोति राऊत (70) ने अजनी थाने में शिकायत की है कि अजनी क्षेत्र के मौजा बाबुलखेड़ा प.ह.नं. 39 जोगी नगर में उनका प्लाॅट कं. 102 है। यह करीब 1600 वर्ग फीट का है, जो खाली पड़ा है। मार्च 2021 से 23 मई 2023 के दरमियान उनके प्लाॅट के बगल में प्लाॅट क्र. 101 में रहने वाली आरोपी महिला श्रीमती निर्मल सोनकर ने उनके प्लाॅट की फर्जी रजिस्ट्री तैयार की। इसके बाद प्लॉट की टैक्स रसीद, इलेक्ट्रिक बिल बना लिया और उनके प्लॉट पर टीन शेड डालकर उसमें बकरी पालन कर अतिक्रमण कर ली। अजनी थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक दौंड ने 6 माह तक छानबीन करने के बाद अब आरोपी महिला पर मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   19 Dec 2023 8:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story