आयोजन: मानसिक स्वास्थ्य के लिए इंटीग्रेटेड अप्रोच फायदेमंद : पुरोहित

मानसिक स्वास्थ्य के लिए इंटीग्रेटेड अप्रोच फायदेमंद : पुरोहित
धन्वंतरि जयंती पर ‘मनोवेद’ उद्घाटित

डिजिटल डेस्क, नागपुर । एक तिब्बती कहावत है यदि आप लंबे समय तक जीना चाहते हैं, तो आधा खाओ, दोगुना चलो, तीन बार हंसो और बिना माप के प्यार करो। यदि हर कोई इस मंत्र को अपना ले, तो जीवन में कोई शिकायत नहीं होगी। सादा जीवन ही खुशी की कुंजी है, लेकिन इसके लिए लोग जटिल तरीके अपनाते हैं और यही परेशानी का मूल कारण है। पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने धन्वंतरि जयंती की संध्या पर जरीपटका में जीकुमार आरोग्यधाम द्वारा ‘मनोवेद’ इंटीग्रेटेड मेंटल हेल्थ यूनिट के उद्घाटन समारोह में कहा। इस अवसर पर डाॅ. वेदप्रकाश मिश्रा, एड. माधवदास ममतानी, विधायक कृष्णा खोपड़े, वीरेंद्र कुकरेजा, डॉ. जी. एम. ममतानी व डॉ. हरकिशन ममतानी उपस्थित थे।

आयुर्वेद में महत्व : श्री पुरोहित ने ‘मनोवेद’ की स्थापना के लिए ममतानी परिवार को बधाई देते हुए कहा कि यह नागरिकों के मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने का काम करेगा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इंटीग्रेटेड अप्रोच फायदेमंद रहेगा। एड. ममतानी ने अध्यक्षीय भाषण में मानसिक स्वास्थ्य में अध्यात्म का महत्व बताया। डॉ. मिश्रा ने कहा कि भारत में मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता नहीं दी जाती है, जबकि आज हर सात में से एक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार की मानसिक स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित है। डॉ. ममतानी ने आयुर्वेद में मानसिक स्वास्थ्य की संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि आयुर्वेद संहिताओं में शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी महत्व दिया है।

गडकरी ने भेजा संदेश : कार्यक्रम के आरंभ में धन्वंतरि पूजन व दीप प्रज्वलन अतिथियों ने किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य वाटिका के ‘मेंटल हेल्थ स्पेशल’ का विमोचन किया गया। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी व इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस उपक्रम के लिए वीडियो मैसेज के माध्यम से बधाई संदेश भेजे। संचालन डाॅ. रिचा सुगंध व आभार प्रदर्शन डाॅ. निधी ममतानी ने किया। कार्यक्रम में विधायक अनिल देशमुख, डाॅ. मिलिंद माने, डाॅ. उदय बोधनकर, डाॅ. विंकी रुघवानी, विजय केवलरामानी, प्रताप मोटवानी सहित कई चिकित्सक व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Created On :   17 Nov 2023 8:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story