नॉयज ट्रैकर एप: मोबाइल से पता लगेगा कितना है ध्वनि प्रदूषण

मोबाइल से पता लगेगा कितना है ध्वनि प्रदूषण
  • सीएसआईआर-नीरी ने विकसित किया नॉयज ट्रैकर एप
  • मोबाइल से पता लगेगा कितना है ध्वनि प्रदूषण

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में कहां, कितना ध्वनि प्रदूषण है, इसकी जानकारी आपके मोबाइल से मिलेगी। सीएसआईआर-नीरी ने एंड्राइड स्मार्ट फोन के लिए नॉयज ट्रैकर एप विकसित किया है। इस एप की मदद से वास्तविक शोर को नापने में मदद मिलेगी। इस संबंध में सोमवार को सीएसआईआर-नीरी और जनआक्रोश सामाजिक संगठन की बैठक हुई। बैठक में एप के बारे में जानकारी दी गई। एप को तैयार करनेवाले सतीश लोखंडे ने इसकी विशेषता बताई। विविध चरणों में यह कैसे काम करेगा इस बारे में जानकारी दी गई। जनआक्रोश ने इस एप की मदद से शहर के ध्वनिप्रदूषण की निगरानी के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।

निदेशक डॉ. अतुल वैद्या ने कहा कि एप के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर हॉटस्पॉट की पहचान की जा सकेगी। इसके बाद नियंत्रण के लिए आसानी से उपाययोजना की जाएगी। शहर की पर्यावरणीय रिपोर्ट तैयार करनेवाली टीम में शामिल मुख्य वैज्ञानिक डॉ. अत्या कपले ने एप के लाभ की जानकारी दी। बैठक में जनआक्रोश के सचिव रवीन्द्र कासखेड़ीकर, श्याम भालेराव, अनिल जोशी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Created On :   17 Oct 2023 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story