- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 47 स्थानों को हॉकर्स जोन के रूप में...
राहत: 47 स्थानों को हॉकर्स जोन के रूप में मान्यता
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में प्रमुख रास्तों और फुटपाथ पर मौजूद हॉकर्स को लेकर गंभीर समस्या निर्माण हो रही है। मनपा प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस की लगातार कार्रवाई और सामग्री जब्त करने से हॉकर्स परेशान हो रहे हैं। ऐसे में अब मनपा आयुक्त की पहल पर पथ विक्रेता समिति की बैठक में शहर में 47 स्थानों को हॉकर्स जोन के रूप में मान्यता प्रदान कर दी गई है।
53 में 18 जोन चिह्रित : हाईकोर्ट ने हॉकर्स जोन को दोबारा से निरीक्षण कर चिह्नित करने का निर्देश दिया। इसके चलते 3 अक्टूबर को पथ विक्रेता समिति की बैठक ली गई। बैठक में साल 2009 में चिह्नित शहर के 53 स्थानों का दोबारा निरीक्षण करने का फैसला किया गया था। 28 नवंबर को बैठक में आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, यातायात उपायुक्त चेतना तिड़के, उपायुक्त सुरेश बगले, कौस्तुभ चटर्जी, हॉकर्स यूनियन के रज्जाक कुरैशी, गोपी अंभोरे, प्रमोद मिश्रा, नेहा औचानी, रितु मोहबे, संदीप गुढे समेत अन्य उपस्थित थे। आला अधिकारियों के निरीक्षण में 53 में से केवल 18 हॉकर्स जोन चिह्नित हुए थे। जनसंख्या के अनुपात में ढाई फीसदी आबादी के लिए हॉकर्स जोन बनाया जाना है। हॉकर्स यूनियन और प्रशासन के संयुक्त प्रयास से अब 47 स्थानों को हॉकर्स जोन के रूप में मान्यता दी गई है। शहर में 6 स्थानों पर रास्ते और मेट्रो निर्माणकार्य जारी होने के चलते 6 स्थानों को रद्द किया गया है।
हॉकर्स संख्या पर भी संभ्रम : वर्ष 2009 में मनपा प्रशासन ने शहर में हॉकर्स की संख्या को चिह्नित किया था। इसके तहत शहर में पंजीकृत हॉकर्स के रूप में 78 हॉकर्स की सूची मनपा प्रशासन के पास मौजूद है, जबकि पथकर विक्रेता समिति के चयन के लिए करीब 282 हॉकर्स ने मतदान किया था, वहीं दूसरी ओर उच्च न्यायालय में दायर याचिका में करीब 344 हॉकर्स प्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर किए हैं। मनपा अधिकारियों का तर्क है कि साल 2009 के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आधार पर हॉकर्स पंजीयन और हॉकर्स जोन चिह्नित कर क्रियान्वयन किया गया है। ऐसे में बढ़ती आबादी के अनुपात में हॉकर्स को चिह्नित कर पंजीयन करने की आवश्यकता है।
रद्द 6 हॉकर्स जोन : सीताबर्डी का पुराना पुस्तक बाजार, मारिस कॉलेज हॉस्टल के समीप का रास्ता, मेयो अस्पताल के समीप चंद्रलोक बिल्डिंग क्षेत्र, शुक्रवारी के समीप शिंगाड़ा बाजार, प्रजापति चौक, खामला में सोमलवार हाईस्कूल से सब्जी मंडी तक का क्षेत्र।
Created On :   2 Dec 2023 2:59 PM IST