- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- जीएसटी ने उद्यमी से वसूले 1 करोड़ 3...
नागपुर: जीएसटी ने उद्यमी से वसूले 1 करोड़ 3 लाख, फर्जी इनवाइस से टैक्स
- फर्जी इनवाइस से टैक्स
- क्रेडिट लेने का मामला
- वसूले 1 करोड़ 3 लाख
डिजिटल डेस्क, नागपुर. केंद्रीय वस्तु व सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने फर्जी इनवाइस के दम पर टैक्स क्रेडिट लेने वाले उद्यमी से ब्याज समेत 1 करोड़ 3 लाख 64 हजार की वसूली की। जिस इनवाइस के दम पर आईटीसी ली गई थी, वह कंपनी केवल कागज पर है। जीएसटी विभाग को गांधीबाग के बालाजी इलेक्ट्रिकल्स द्वारा इनपुट टैक्स क्रेडिट लेने की खुफिया जानकारी मिली। जीएसटी ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि जिस कंपनी के इनवाइस हैं, वह कंपनी अस्तित्व में नहीं है।
केवल कागज पर ट्रांजेक्शन कर इनवाइस के दम पर आईटीसी ली गई है। जीएसटी को बालाजी इलेक्ट्रिकल्स से 82 लाख 63 हजार की वसूली करनी थी। जीएसटी ने ब्याज व जुर्माने समेत 1 करोड़ 3 लाख 64 हजार की वसूली की। उद्यमी ने पूरी राशि का भुगतान किया। पिछले कुछ समय से फर्जी आईटीसी के मामले तेजी से बढ़ गए हैं। फर्जी आईटीसी का सहारा लेकर सरकार को चूना लगाने की घटनाएं बढ़ गई हैं।
Created On :   30 Oct 2023 12:07 PM GMT