- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोने के बिस्कुट-आई फोन-लैपटॉप समेत...
क्राइम: सोने के बिस्कुट-आई फोन-लैपटॉप समेत 37.81 लाख का माल जब्त, दो गोल्ड स्मगलर धराए
- हवाई अड्डे पर पकड़े गए दो गोल्ड स्मगलर
- अलग कमरे में तलाशी
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कस्टम्स विभाग की खुफिया यूनिट ने शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट से नागपुर पहुंचे दो गोल्ड स्मगलरों को गिरफ्तार कर उनसे सोने के बिस्कुट, आई फोन, लैपटॉप, विदेशी सिगरेट समेत 37 लाख 81 हजार 944 रुपए का माल जब्त किया।
अलग कमरे में तलाशी
कस्टम्स विभाग की खुफिया यूनिट ने गुप्त सूचना के आधार पर 9 जून को तड़के नागपुर एयरपोर्ट पर जाल बिछाया। एयर अरेबिया की फ्लाइट से उतरे दो लोगों की हरकतें संदेहास्पद लगी। चेकिंग प्वाइंट पर दोनों को रोककर अलग कमरे में ले जाकर तलाशी ली गई। इधर, स्कैनिंग में बैग में संदेहास्पद वस्तुएं होने के संकेत मिले।
बैग खोलने पर उसमें 24 कैरेट सोने के 200 ग्राम वजन के बिस्कुट (मूल्य 14 लाख 20 हजार), 20 आई फोन, 15 प्रोमॅक्स मोबाइल (मूल्य 18 लाख 61 हजार 930 रुपए), डेल कंपनी के 8 लैपटॉप (मूल्य 2 लाख 59 हजार 992 रुपए), एक आईपैड एयर (मूल्य 42 हजार 22 रुपए) आैर 14400 विदेशी सिगरेट समेत 37 लाख 81 हजार 944 रुपए का माल जब्त किया। कस्टम्स ने मो. तारीक शेख व सनी भोला यादव दोनों मुंबई निवासी को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पासपोर्ट व मोबाइल कब्जे में लिए गए हैं।
इन्होंने की कार्रवाई
यह कार्रवाई कस्टम्स के आयुक्त संजय कुमार व अतिरिक्त आयुक्त पीयूष भाटी के मार्गदर्शन व सहायक आयुक्त अंजुम तडवी व सहायक आयुक्त व्ही. लक्ष्मीनारायण की अगुवाई में की गई। कार्रवाई में सहायक आयुक्त अलेक्जेंडर लाक्रा, अधीक्षक मनीष पंढरपुरकर, राजेश खापरे, प्रकाश कापसे, विशाल भोपटे, शुभम कोरी, योगिता मुलाणी, आदित्य बैरवा, कृष्णकांत ढाकर, प्रियंका मीना शामिल थे।
Created On :   11 Jun 2024 4:44 PM IST