- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कार से गोवंश चुराने वाले गिरोह का...
नागपुर: कार से गोवंश चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, मामले की पड़ताल शुरु
- कलमेश्वर, कोंढाली, कुही से चुराकर मोमिनपुरा में बेचते थे
- गोवंश चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
- मोमिनपुरा के ‘दादा’ की है कार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. कार से गोवंश चुराने वाले नागपुर के गिरोह के 8 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 8.11 लाख का माल जब्त किया गया है। गिरोह ने कलमेश्वर, कोंढाली और कुही से गोवंश चुराने की बात स्वीकार की है। यह गिरोह पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। गिरोह गोवंश चुराने के बाद मोमिनपुरा में बेचता था।
ऐसे हुआ पर्दाफाश
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार को लगातार गोवंश चोरी होने की शिकायतें मिलने पर क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में विशेष दस्ते का गठन किया गया और पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आरोपियों की खोजबीन शुरू की। गत 10 मार्च को कलमेश्वर में गश्त के दौरान विशेष दस्ते ने एक कार (एम.एच.-02-यू.-270) को येरला फाटा के पास रोका। कार में चालक शेख साजिद उर्फ वीरा शेख शब्बीर (24), ताज नगर, टेका नाका, पंचशील रोड, नागपुर, अनिल उइके (26), यशोदीप कॉलोनी, नागपुर व गौरव उर्फ बाबा गणेश घरड़े (25), कामगार नगर, नागपुर निवासी सवार थे। तीनों ने पूछताछ में बताया कि, वे अपने साथी हरि उर्फ रेहान शेख (26), शारदा चौक, नागपुर, नाजिम खान मुस्तफा खान (23), महेन्द्र नगर, नागपुर, नौशाद कुरैशी उर्फ जावाई (30), डोबी, मोमिनपुरा, गुड्डू उर्फ दादा अंसारी (28), डोबी, अंसार नगर, मोमिनपुरा निवासी के साथ मिलकर कलमेश्वर, कोंढाली व कुही क्षेत्र से कार में गोवंश चुराते हैं। पुलिस ने आरोपी शेख साजिद की निशानदेही पर आरोपी हरि, नाजिम और नौशाद को धरदबोचा।
मोमिनपुरा के ‘दादा’ की है कार
मोमिनपुरा निवासी गुड्डू उर्फ दादा अंसारी ने इस गिरोह को उक्त कार गोवंश चोरी के लिए दे रखी था। यह गिरोह अंसार नगर, मोमिनपुरा निवासी शेख शादाब शेख गुलाब (25) को गोवंश बेचता था। पूछताछ में पता चला कि, गिरोह ने कलमेश्वर के सेलू आैर खापरी गांव, काेंडी के पांजरा गांव से सर्वाधिक गोवंश की चोरी की। आरोपियों से कलमेश्वर में 6, कोंढाली व कुही में एक-एक मामले उजागर हुए हैं। आरोपियों से कार, 2 मोबाइल सहित करीब 8.11 लाख का माल जब्त किया गया है। आरोपियों को कलमेश्वर पुलिस के हवाले किया गया है।
इन्होंने की कार्रवाई
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल के मार्गदर्शन, पुलिस निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे के नेतृत्व में एपीआई आशीषसिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक बट्टूलाल पांडे, एएसआई घडेकर, नाना राऊत, हवलदार दिनेश आधापुरे, विनोद काले, इकबाल शेख, प्रमोद तभाने, रंजीत जाधव, मिलिंद नांदूरकर, नायब पुलिस सिपाही संजय भदोरिया, नीलेश इंगूलकर, रोहन डखोरे, अमृत किनेगे, साइबर के सतीश राठोड़, अमोल राऊत व आशुताेष लांजेवार ने कार्रवाई की।
Created On :   12 March 2024 5:17 PM IST