- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- हंसापुरी और मोमिनपुरा में गडकरी की...
नागपुर: हंसापुरी और मोमिनपुरा में गडकरी की लोकसंवाद यात्रा का स्वागत, कार्यकर्ताओं में उत्साह
- हंसापुरी, मोमिनपुरा, तांडापेठ में स्वागत
- आदित्यनाथ की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात
डिजिटल डेस्क, नागपुर| केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की लोकसंवाद यात्रा का सोमवार को हंसापुरी, मोमिनपुरा, तांडापेठ में स्वागत किया गया। बारईपुरा राऊत चौक से यात्रा आरंभ हुई। विधायक विकास कुंभारे, विधायक प्रवीण दटके, पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, कामिल अंसारी, संदीप गवई, यशस्वी नंदनवार, आभा पांडे, संजय महाजन, शिवसेना शिंदे गुट के सूरज गोजे, पूर्व नगरसेविका विद्या कन्हेरे, सरला नायक प्रमुखता से शामिल थे।
मनोज चौक, नाईक तालाब परिसर, बंसोड चौक, विणकर कालोनी में नागरिक बड़ी संख्या में लोकसंवाद यात्रा में शामिल हुए। विविध स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। मोमिनपुरा में हिंदू मुस्लिम एकता मंच ने गडकरी के स्वागत के लिए मंच तैयार किया था। तांडापेठ में रेखा निमजे व मंडल ने भजन गाया। धोडबा चौक परिसर में यात्रा का समापन हुआ।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नागपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात नितिन गडकरी के आवास पर हुई।
इस मुलाकात को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने पूरी अयोध्या को ऐसी नगरी के रूप में विकसित किया है कि उसे आदर्श नगरी के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क के क्षेत्र में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं। उन्होंने कहा कि मैं विद्वान नहीं हूं, मुझे डॉक्टरेट की डिग्री मिली, साढ़े 4 करोड़ लोग मुझे फॉलो करते हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा के स्टार प्रचारकों और फायरब्रांड नेताओं में एक है। इस बीच सीएम योगी नागपुर पहुंचे थे। दरअसल यहां वो चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। यहां पश्चिम नागपुर के शिवाजी चौक में आयोजित विशाल जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। इस बाबत नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग किया और लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को हृदय से आभार।
Created On :   9 April 2024 7:02 PM IST