नागपुर: गडकरी ने कहा - आने वाले वक्त में अनूठी पहचान होंगे संतरानगरी के अत्याधुनिक बाजार

गडकरी ने कहा - आने वाले वक्त में अनूठी पहचान होंगे संतरानगरी के अत्याधुनिक बाजार
  • अंडरग्राऊंड रास्ते से नागरिकों को चलने में भी सुविधा होगी
  • अनूठी पहचान होंगे संतरानगरी के अत्याधुनिक बाजार

डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर में बुधवार बाजार के लिए 4 लाख वर्गफीट क्षेत्र में से अत्याधुनिक बाजार विकसित होगा। वातानुकूलित दुकानों से विक्रेताओं व नागरिकों को भी सुविधा मिलेगी। नए बाजार के निर्माण में ओंटे धारकों (चबूतराधारकों) को बेहतर सुविधा के साथ-साथ नए ओंटे मिलेंगे।

अंडरग्राऊंड रास्ते से नागरिकों को चलने में भी सुविधा होगी

इसके साथ ही अंडरग्राऊंड रास्ते से नागरिकों को चलने में भी सुविधा होगी। समीप ही 160 करोड़ की निधि से मनपा सभागृह का भी कायाकल्प हो रहा है। ऐसे में नागरिकों ने भी सहयोग करना चाहिए। ऐसा आह्वान केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने "बुधवार बाजार, महाल के व्यावसायिक संकुल भूमिपूजन और "आयुष्यमान आरोग्य मंदिर के लोकार्पण अवसर पर किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रविण दटके रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक प्रविण दटके, भाजपा शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े, विकास कुंभारे, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, अशोक मानकर पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी, अर्चना डेहनकर, श्रीकांत आगलावे, डेवलपर प्रशांत उगेमुगे, आर्किटेक्ट मोखा, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, अतिरिक्त आयुक्त (शहर) आंचल गोयल, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. सुनील लहाने, मनपा के मुख्य अभियंता राजीव गायकवाड़, अधीक्षक अभियंता मनोज तालेवार, प्राेजेक्ट विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेश बोरकर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरेन्द्र बहिरवार समेत अधिकारी उपस्थित थे।

सीताबर्डी, गांधीबाग और केलीबाग के गारमेंट दुकानदारों के लिए सुविधा का केन्द्र

अपने संबोधन में गडकरी ने एम्प्रेस सिटी के समीप प्रस्तावित टेक्सटाईल्स मार्केट का उल्लेख करते हुए कहा कि शहर के सीताबर्डी, गांधीबाग और केलीबाग के गारमेंट दुकानदारों के लिए सुविधा का केन्द्र होगा। करीब 15 लाख वर्गफीट क्षेत्र में गारमेंट बिक्री संभव होगी। इसके अलावा 1500 वाहनों की पार्किग की भी व्यवस्था होगी।




Created On :   25 Feb 2024 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story