नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन शिविर

नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन शिविर
थैलेसीमिया व सिकलसेल के मरीजों लिया लाभ

डिजिटल डेस्क, नागपुर। थैलेसीमिया व सिकलसेल सेंटर, जरीपटका नागपुर में संकल्प इंडिया फाउंडेशन बंगलुरु के सहयोग से नि:शुल्क बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन शिविर का आयोजन किया गया। थैलेसीमिया व सिकलसेल सेंटर नागपुर, थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित है। शिविर का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में थैलेसीमिया व सिकलसेल के मरीज उपस्थित थे। मरीजों का उनके भाई-बहन और माता-पिता के साथ एचएलए मैचिंग किया गया।आमतौर पर यह बहुत महंगी जांच होती है जिसकी कीमत 15 से 20 हजार रुपए प्रति टेस्ट होती है। शिविर में यह टेस्ट नि:शुल्क किया गया। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित विभिन्न राज्यों के मरीजों का एचएलए मैचिंग के लिए परीक्षण किया गया।थैलेसीमिया व सिकलसेल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी ने बताया कि जिन रोगियों में एचएलए उनके भाई-बहनों और माता-पिता से मैच हो जाएगा, उन्हें बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन की सलाह दी जाएगी। थैलेसीमिया और सिकलसेल रोगियों के लिए बोन मैरोट्रांसप्लांटेशन एकमात्र स्थायी इलाज है। संकल्प इंडिया फाउंडेशन के राकेश धान्य, अभिजीत अयंगर और संतोष हेगड़े द्वारा मरीजों और उनके रिश्तेदारों को बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन की प्रक्रिया समझाई गई। इस अवसर पर डॉ. जयप्रकाश दीपानी एवं डॉ दिव्यांश रूघवानी उपस्थित थे। सफलतार्थ जॉर्ज, अनिरुद्ध धार, अनिकेत घुटके, संदीप और विलास साखरे ने प्रयास किया।

Created On :   30 Aug 2023 9:29 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story