- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में फैला ड्रग्स विक्रेताओं...
कार्रवाई: नागपुर में फैला ड्रग्स विक्रेताओं का जाल, पुलिस ने मारा छापा, 4 गिरफ्तार
- सक्करदरा और जरीपटका क्षेत्र में की गई कार्रवाई
- वाहन की डिक्की में छिपा रखा था लाखों का माल
- प्रोविजन स्टोर की आड़ पर ड्रग्स की बिक्री
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विविध स्थानों पर हुई छापामार कार्रवाई के दौरान चार ड्रग्स विक्रेताओं को पकड़ा गया है। सक्करदरा और जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बुधवार की दोपहर अदालत में पेश कर उन्हें पीसीआर में लिया गया है। आरोपी ड्रग्स विक्रेता इकबाल शेख तय्यब शेख (40) पुराना बीड़ीपेठ, इस्तियाक खादिम, वसीम उर्फ गुड्डू दोनों बड़ा ताजबाग और सुधीर उर्फ चैपाल विलास गजभिये (30) माया नगर इंदौरा निवासी हैं।
प्रकरण नं. 1 - संदिग्ध स्थिति में दिखाई दिया : मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात अपराध शाखा का मादक पदार्थ विरोधी दस्ता परिसर में गश्त लगा रहा था। उस दौरान दोपहिया वाहन पर आरोपी इकबाल संदिग्ध स्थिति में जाते हुए दिखाई दिया। पहले भी उसे नशीले पदार्थों की बिक्री करने के मामलें में पकड़ा जा चुका है। 4 प्रकरण उसके खिलाफ दर्ज हैं। पुलिस ने उसके वाहन की तलाशी ली, तो डिक्की में 50.81 ग्राम एमडी नामक ड्रग्स मिला है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान उसने अपने साथी इस्तियाक व वसीम का नाम बताया। उसका कहना था कि उनकी मदद से उसने एमडी खरीदा है, जिससे उनके यहां भी छापामार कार्रवाई कर, उन्हें भी पकड़ा गया है। सक्करदरा थाने में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण नं. 2 - सार्वजनिक स्थान पर पकड़ाया :अपराध शाखा के यूनिट क्र.1 की टीम ने भी कामठी रोड जनता प्रोविजन नामक दुकान के सामने सार्वजनिक स्थान पर छापामार कार्रवाई कर आरोपी सुधीर को पकड़ा है। उससे 13 हजार 600 रुपए कीमत का 1.36 ग्राम एमडी पाउडर, दोपहिया वाहन, नकद 6 हजार 400 रुपए और मोबाइल कुल 81 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। जरीपटका थाने में प्रकरण दर्ज कर उसे भी गिरफ्तार िकया गया है। बुधवार की दोपहर सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर पीसीआर में लिया गया है।
Created On :   9 May 2024 9:27 AM GMT