नागपुर: 158 पुल पर रखी जाएगी नागपुर वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन की नींव

158 पुल पर रखी जाएगी नागपुर वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन की नींव
  • मुख्य व बड़े पुल का काम 90 प्रतिशत पूरा
  • नागपुर वर्धा थर्ड-फोर्थ लाइन की नींव रखी जाएगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वर्धा थर्ड व फोर्थ लाइन की नींव 158 पुलों पर निर्भर है। जिसमें 2 मुख्य पुल, 12 बड़ी पुलिया व 144 छोटे पुल हैं। वर्तमान में 90 प्रतिशत मुख्य व बड़े पुलों का काम हो गया है, लेकिन छोटे पुलों का काम अभी आधा ही हुआ है। नागपुर रेलवे स्टेशन बड़े स्टेशनों में शामिल है। इस स्टेशन पर प्रतिदिन 100 से ज्यादा गाड़ियां तीनों दिशा में आवागमन करती हैं। इससे ज्यादा मालगाड़ियां हैं। खासकर नागपुर से वर्धा लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक रहता है। जिसका मुख्य कारण एक ओर यह मार्ग मुंबई तक पहुंचाता है। दूसरी ओर यह चैन्नई की राह भी खोलता है। ऐेसे में यहां केवल दो ही लाइन रहने से क्षमता से ज्यादा गाड़ियां पटरियों पर चल रही हैं, जिसे देखते हुए वर्षों पहले यहां थर्ड व फोर्थ लाइन की घोषणा की गई थी। जिसका काम लगातार चल रहा है। अभी तक कुल 78 किमी में 34 किमी तक का काम पूरा हो गया है।

74 छोटे पुलों का काम प्रगति पर : इस लाइन की अहम बात यह है कि, इस लाइन पर बड़ी से लेकर छोटी-छोटी नदियां व खाइयां हैं। ऐसे में इस लाइन को साकार करने के लिए रेलवे को 158 पुल बनाने हैं। जिसमें 2 मुख्य व 12 बड़े, 144 छोटे पुल हैं। वर्तमान में मुख्य दो पुल का काम पूरा हो गया है। 12 बड़े पुल में से 10 पुल तैयार हो गए हैं। 144 छोटे पुलों में से 70 पुलों को बना लिया गया है। 74 पुलों का काम प्रगति पर है।

ट्रेनें घंटों लेट, यात्री परेशान

एक बार फिर नागपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला शुरू हो गया है। रविवार को नागपुर स्टेशन पर आने वाली गाड़ियां 7 घंटे तक विलंब से पहुंची, जिसके कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विलंब से चलने वाली गाड़ियों में नई दिल्ली-चैन्नई एक्सप्रेस 1.30 घंटे, नई दिल्ली-तमिलनाडु एक्सप्रेस 1.30, यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 50 मिनट, नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम केरला एक्सप्रेस 7 घंटे, दानापुर-बंगलुरु एक्सप्रेस 1.30 घंटे, सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस 1 घंटा, हजरत निजामुद्दीन दक्षिण एक्सप्रेस 1.30 घंटे, समरसता एक्सप्रेस 3.50 मिनट, हावड़ा-अहमदाबाद 1 घंटे 17 मिनट विलंब लेट रहीं।

Created On :   18 Dec 2023 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story