नागपुर: वन विभाग ने पकड़ी सागौन की तस्करी, ट्रक में दिल्ली ले जाने की थी तैयारी

वन विभाग ने पकड़ी सागौन की तस्करी, ट्रक में  दिल्ली ले जाने की थी तैयारी
  • ट्रक में दिल्ली ले जाने की थी तैयारी
  • पकड़ी सागौन की तस्करी

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पारडी पुलिस स्टेशन अंतर्गत में एक खुले प्लॉट में लाखों की सागौन लकड़ी की तस्करी वन विभाग नागपुर प्रादेशिक ने पकड़ी है। मंगलवार को तड़के गश्त के दौरान यह कार्रवाई की गई। वन विभाग के अनुसार लकड़ी की कीमत 3 से 4 लाख रुपए है। चोरी छिपे यह लकड़ी दिल्ली भेजने की तैयारी थी, लेकिन टीम सही समय पर मौके पर पहुंचने से सागौन लकड़ी जब्त कर ली गई। कार्रवाई में एक ट्रक ड्राइवर व कुछ मजदूर पकड़े गए हैं, जिन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौतलब है कि, कार्रवाई दिन में होने के बाद भी वन विभाग जानकारी देने में आनाकानी करता रहा।

लकड़ी बाहर भेजने टीपी की जरूरत होती है : किसी भी लकड़ी को बाहर भेजने के लिए टीपी की जरूरत होती है। यह मिलना यानी वन विभाग की अनुमति मिलना होता है, लेकिन उपरोक्त मामले में बगैर टीपी के सागौन की लकड़ी दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही थी। सेमिनरी हिल्स की आरएफओ सारिका वैरागड़े अपनी टीम के साथ गश्त लगा रही थीं, तभी उन्हें खाली प्लॉट में ट्रक में लकड़ियां भर रहे थे। उन्होंने जैसे ही वन विभाग की टीम को देखा, तो सभी भाग गए। परिसर की तलाशी लेने पर कुछ लोग झाड़ियों में छिपे हुए थे। टीम ने धरदबोचा और उनसे पूछताछ शुरू है। यह मामला हाईप्रोफाईल होने होने की बात सूत्र बता रहे हैं। यह सागौन परिसर में एक व्यक्ति के निजी प्लॉट में मिला है, जो उसने एक आरा मशीन संचालक को किराए पर दिया था।

कीमत 3 से 4 लाख रुपए है

सारिका वैरागड़े, आरएफओ, सेमिनरी हिल्स के मुताबिक सुबह गश्त के दौरान कुछ लोग ट्रक में लकड़ियां लोड़ करते दिखाई दिए। जांच करने पर ट्रक में चाबी लगी थी, जिससे संदेह के आधार पर जांच करने पर कुछ लोग झाड़ियों में छिपे मिले। उन्हें पकड़ा गया है। सागौन की लकड़ी है। कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपए है। अभी गिनती चल रही है।


Created On :   2 May 2024 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story