- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- तीसरी बार नागपुर एयरपोर्ट को उड़ाने...
चेतावनी: तीसरी बार नागपुर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, प्रशासन की उड़ी नींद
- सुबह 7 बजे एयरपोर्ट अथॉरिटी को आया ई-मेल
- बाथरूम में पाइप बम रखे होने की दी जानकारी
- बम शोधक दस्ते की मदद से चप्पे-चप्पे की खोजबीन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले 2 महीने में तीसरी बार स्थानीय डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित देश के कुछ अन्य एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह 7 बजे के करीब एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के मेल आईडी पर धमकी भरा मेल आया, जिसे 10 बजे के करीब एएआई ने मिहान इंडिया की वेबसाइट पर फॉरवर्ड किया। अब तक इस धमकी की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सूत्रों ने बताया कि ई-मेल में उर्दू शब्दों का जिक्र किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि फिलिस्तनी आतंकी संगठन की ओर से यह मेल आया होगा।
इस बार भी नहीं मिली संदिग्ध वस्तु : सोमवार की सुबह आए इस मेल में लिखा था कि हवाई अड्डा परिसर स्थित बाथरूम में बम छुपाकर रखा गया है, जो िकसी भी समय फट सकता है। एहतियात के तौर पर हवाई अड्डा प्रशासन ने तत्काल आपात बैठक बुलाई। सुरक्षा बलों के हवाले परिसर को सौंपा गया। बम शोधक दस्ते की मदद से चप्पे-चप्पे की खोजबीन की गई। कोई भी बम नुमा संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली।
सघन जांच-पड़ताल : गत 29 अप्रैल 2024 और 18 जून 2024 को भी नागपुर समेत देश के कुछ हवाई अड्डों को इसी तरह से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस बार भी इसमें शरारती तत्वों का हाथ माना जा रहा है। हालांकि सघन जांच-पड़ताल के बाद ही यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है।
Created On :   25 Jun 2024 1:01 PM IST