शिक्षा पर जोर: नागपुर जिला परिषद के चनकापुर प्राथमिक स्कूल को आईसओ मानांकन

नागपुर जिला परिषद के चनकापुर प्राथमिक स्कूल को आईसओ मानांकन
  • मुख्यमंत्री स्वच्छ व सुंदर स्कूल स्पर्धा में भी स्कूल ने बाजी मारी
  • जिप के स्कूलों में सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या का यही स्कूल
  • मराठी, हिंदी और इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं हैं यहां पर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। निजी स्कूलों की स्पर्धा में जिप स्कूलों को बराबरी में खड़ा करने के लिए भौतिक सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के साथ डिजिटल क्लास रूम, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल का मैदान, लाइब्रेरी आदि सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आवश्यक सुविधाओं से लैस स्कूलों को आईएसओ मानांकन दिया जाता है। जिला परिषद के गिनेचुने स्कूलों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्हीं में एक सावनेर तहसील का जिला परिषद प्राथमिक स्कूल चनकापुर है। साल 2024 से 2027 का तीन साल के लिए उस स्कूल को आईएसओ मानांकन दिया गया है। इस उपलब्धि से जिला परिषद का शिक्षा विभाग सीना गर्व से फूल गया है।

जिप का सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या का स्कूल : जिला परिषद के अधिकांश मराठी मीडियम स्कूल है। जिप का चनकापुर प्राथमिक स्कूल एक ऐसा स्कूल है, जहां मराठी, हिंदी और इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं हैं। जिप के स्कूलों में सर्वाधिक विद्यार्थी संख्या का यही स्कूल है। उस स्कूल की विद्यार्थी संख्या 600 के लगभग है। मुख्यमंत्री स्वच्छ व सुंदर स्कूल स्पर्धा में भी स्कूल बाजी मार चुका है। गत वर्ष तहसील स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी, तहसील स्तरीय क्रीड़ा व सांस्कृतिक स्पर्धा के सफल आयोजन का सम्मान प्राप्त किया। स्कूल में उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं, शैक्षणिक सुविधा, शैक्षणिक गुणवत्ता, कला, क्रीड़ा, क्राफ्ट व सांस्कृतिक शिक्षा के पाठ पढ़ाए जाने से गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के लिए स्कूल को आईएसओ मानांकन से नवाजा गया।

स्वतंत्रता दिवस पर आईएसओ लेखा परीक्षक शुभांगी कोल्हे व विनोद कोल्हे ने मुख्याध्यापक अनिल भेदे को आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल का पालकत्व स्वीकृत किए राउंड टेबल इंडिया के अध्यक्ष नीरज खेमका, नीरज अग्रवाल, शुभम जैन, अमित पोद्दार, किशोर मुरारका, ईश्वरदीप सेठी, निधि मुरारका, नीलिमा उइके, सावनेर पंस उपसभापति राहुल तिवारी, पंस सदस्य प्रफुल्ल करनायके, पोटा के सरपंच पवन धुर्वे, उपसरपंच विश्वजीत सिंह, स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष अंगद भारद्वाज, सभी ग्रापं सदस्य, स्कूल प्रबंधन कमेटी सदस्य, पालक व गांव के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। स्कूल को आईएसओ मानांकन दिलाने में सावनेर बीडीओ मनोज हिरुलकर व गटशिक्षणाधिकारी कश्यम सावरकर के विशेष योगदान पर मुख्याध्यापक भेदे व सरपंच धुर्वे ने अाभार व्यक्त किया।

Created On :   17 Aug 2024 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story