- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फूल बाजार में आग, लाखों का नुकसान -...
जलकर खाक: फूल बाजार में आग, लाखों का नुकसान - अग्निशमन विभाग ने नहीं उठाया फोन
- 27 दुकानें व शेड जलकर खाक
- 4 दमकल वाहनों ने पाया काबू
- विदर्भ का सबसे बड़ा बाजार है
डिजिटल डेस्क, नागपुर. शहर के सीताबर्डी परिसर के विदर्भ के सबसे बड़े फूल बाजार नेताजी मार्केट में सोमवार की तड़के आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। आग से करीब 27 दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक होने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। इस घटना के बाद मनपा के सहायक आयुक्त प्रकाश वराड़े सहित विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके ने भेंट देकर नुकसान का जायजा लिया। विधायक दटके ने मनपा अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों को मुआवजा देने और शेड का पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया है।
27 हजार फूलों के बंडल और सामग्री खाक
आग से योगेश सेलोकर की दुकान में सेवंती के 27 हजार फूलों के बंडल, करीब 26 अन्य दुकानों में गुलाब, जरबेरा के फूलों और सामग्री समेत लाखों की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पीड़ित दुकानदारों में अध्यक्ष विजय वंजारी, ओरिएंटल फ्लावर दुकान, शशिकांत सूर्यवंशी, नरेश इंदूरकर, मंगेश खाड़े, साहबराव घुमरे, विलास तितरमारे, जगदीश हटवार, विजय शिरभाते, प्रवीण परियार, अब्दुल शकील, नितीन वानखेड़े, अब्दुल साजिद, भूषण नाकोड़े समेत अन्य का समावेश है। आग से मनपा द्वारा आवंटित शेड भी पूरी तरह से जल गए। मनपा के बाजार विभाग के अधीक्षक संजय वानखेड़े और मोहरील खड़गी ने नुकसान का सर्वेक्षण शुरु कर दिया है। विदर्भ के सबसे बड़े फूल बाजार से कई जिलों और मध्य प्रदेश, छत्तीसगड़ तक फूलों की बिक्री होती है।
अग्निशमन विभाग ने नहीं उठाया फोन
स्थानीय नागरिकों के अनुसार फूल बाजार में सोमवार को तड़के करीब 2 बजे आग की लपटें दिखाई दीं। नागरिकों ने मनपा के अग्निशमन विभाग को सूचना दी, लेकिन कई बार फोन करने के बाद भी अग्निशमन विभाग में किसी कर्मचारी ने फोन नहीं उठाया। ऐसे में युवकों ने तत्काल धंतोली पुलिस स्टेशन पहुंचकर आग की जानकारी दी। इसके बाद धंतोली पुलिस की पेट्रोलिंग वैन ने मनपा मुख्यालय में अग्निशमन विभाग को सूचना दी। करीब 4 टैंकरों की सहायता से दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फूल विक्रेताओं का आरोप है कि, समय रहते अग्निशमन विभाग फोन उठा लेता, तो लाखों का नुकसान होने से बच जाता। इस मामले की मनपा के आला अफसरों और विधायक प्रवीण दटके से भी शिकायत की गई है।
विजय वंजारी, अध्यक्ष, नेताजी मार्केट फूल विक्रेता संगठन के मुताबिक स्थानीय नागरिकों ने आग देखते ही अग्निशमन विभाग को कई बार कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठाया गया। पश्चात धंतोली पुलिस को सूचना दी गई। इस पूरे वाकये में करीब एक घंटे का समय व्यतीत होने से आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। समय रहते अग्निशमन विभाग कदम उठाता, तो कई दुकानों और सामग्री को बचाया जा सकता था।
Created On :   5 Dec 2023 7:24 PM IST