- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एफडीए ने जब्त 6000 लीटर मिलावटी दूध...
कार्रवाई: एफडीए ने जब्त 6000 लीटर मिलावटी दूध किया नष्ट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। दिवाली में बाजार में दूध व दूधजन्य पदार्थों की भरमार थी। ऐसे में अन्न व औषधि विभाग (एफडीए) ने चलाई मुहिम में 6 हजार लीटर से ज्यादा मिलावटी दूध जब्त किया, जिसे नष्ट कर दिया। इस दूध का सैंपल भेजा गया है। रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी तरह साड़े तीन हजार किलो से ज्यादा खाद्य तेल भी जब्त किया है। इसका सैंपल भी भेजा गया है।
दूध की कीमत 2.51 लाख रुपए : बाजार में तले हुए खाद्य पदार्थ बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे हैं। दूध व खाद्य तेल में मिलावट की आशंका हर बार बनी रहती है। ऐसे में एफडीए ने होलसेल व्यापारियों की दिवाली में नब्ज टटोली है। इसमें 3 मामलों में 6,234 लीटर दूध में पानी की मिलावट पाई गई। करीब 2.51 लाख रुपए का दूध नष्ट किया गया। इसी तरह 13 मामलों में 3,459 किलो खाद्य तेल भी मिलावट की आशंका के चलते जब्त किया गया है। इसके अलावा 11 किलो मावा भी संदेह के आधार पर नष्ट किया गया है। जिसकी कीमत 3 हजार से ज्यादा थी।
Created On :   22 Nov 2023 7:58 AM GMT