खरीफ की तैयार में जुटे किसान, अच्छी फसल की उम्मीद

खरीफ की तैयार में जुटे किसान, अच्छी फसल की उम्मीद
  • खाद व बीज की खरीदारी
  • कृषि बीज की अनेक वेरायटियां बाजार में उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, कोंढाली. मौसम विभाग ने राज्य में मानसून के आगमन की भविष्यवाणी करने पर किसान खरीफ की तैयारी में जुट गए हैं। बीज व खाद की खरीदी शुरू हो गई है। बुआई के लिए जमीन तैयार की जा रही है। इस बार फसल अच्छी आने की आस लेकर नई उम्मीद के साथ बुआई के लिए किसान परिवारों के साथ खेत में नजर आ रहे हैं। केरल में मानसून का आगमन विलंब से हुआ। राज्य में अगले सप्ताह बारिश दस्तक देने की संभावना जताई गयी है। तापमान कम नहीं होने से किसानों को खरीफ की फसल के लिए खेत तैयार करने में परेशानी हो रही है। तेज धूप के कारण सुबह और शाम के समय खेती के काम करने पड़ रहे हैं।

काटोल तहसील में 50381 हे. बुआई का नियोजन : कृषि विभाग ने काटोल तहसील में 50381 हेक्टेयर में खरीफ की बुआई होने का नियोजन किया है। कपास 32016 हेक्टेयर, सोयाबीन 8447 हेक्टेयर, तुअर 7215 हेक्टेयर और ज्वार 292हेक्टेयर में बुआई का अनुमान है।

खाद व बीज की खरीदारी

खरीफ की बुआई का अनुमानित क्षेत्रफल के अनुसार बाजार में बीज व खाद उपलब्ध कराया गया है। कृषि विभाग ने 1 जून से बीज की बिक्री करने के निर्देश कृषि केंद्र संचालकों को दिए। किसानों ने खरीदी आरंभ कर दी है। मौसम का मिजाज देखते हुए खरीदी का प्रमाण कम है। इस सप्ताह कृषि केंद्रों में किसानों की भीड़ बढ़ने का अनुमान है।

बीज के चयन को लेकर संभ्रम

कृषि बीज की अनेक वेरायटियां बाजार में उपलब्ध है। सभी कंपनियां अपना बीज दूसरी कंपनी से कैसे बेहतर है, यह दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। किस बीज का चयन करें, इसे लेकर किसानों में संभ्रम बना हुआ है। कंपनियों के लालच में फंस न जाए, इसलिए किसान फूंक-फूंक कर कदम डाल रहे हैं। तहसील कृषि अधिकारी, मंडल कृषि अधिकारी, कृषि सहायक तथा कृषि विशेषज्ञ व प्रगतिशील किसानों से सलाह लेकर ही बीज खरीदी कर रहे हैं।

बीज खरीदी को कम प्रतिसाद

विक्रम भामरी, कृषि अधिकारी के मुताबिक मानसून के आगमन में विलंब के चलते फिलहाल बीज खरीदी को प्रतिसाद कम है। इस सप्ताह वातावरण में बदलाव होने पर खरीदारी बढ़ेगी।

Created On :   12 Jun 2023 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story