Nagpur News: फडणवीस बोले अब तीनों दल मिलकर तय करेंगे सीएम, गडकरी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे

फडणवीस बोले अब तीनों दल मिलकर तय करेंगे सीएम, गडकरी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे
  • जिले में सबसे बड़ी जीत - कृष्णा खोपडे़ (भाजपा) - 115288 वोट
  • सबसे छोटी जीत - विकास ठाकरे (कांग्रेस) - 5824 वोट
  • लोगों ने जाति, पंथ, भाषा से ऊपर उठकर वोट दिया - गडकरी
  • निंदा करने वालों को जवाब मिल गया

Nagpur New : विधानसभा चुनाव का परिणाम राज्य ही नहीं, जिले में भी चौंकानेवाला रहा। भाजपा महायुति ने दमदार प्रदर्शन किया। महाविकास आघाड़ी धराशायी हो गई। हालांकि कांग्रेस ने कुछ हद तक राहत की सांस ली। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस दक्षिण पश्चिम नागपुर, चंद्रशेखर बावनकुले कामठी, प्रवीण दटके मध्य नागपुर, कृष्णा खोपड़े पूर्व नागपुर, मोहन मते दक्षिण नागपुर, समीर मेघे हिंगना, आशीष देशमुख सावनेर, चरणसिंह ठाकुर काटोल विधानसभा क्षेत्र में जीते हैं। शिवसेना शिंदे गुट के उम्मीदवार आशीष जयसवाल ने रामटेक सीट जीत ली है। कांग्रेस उम्मीदवार नितीन राऊत उत्तर नागपुर, विकास ठाकरे पश्चिम नागपुर व संजय मेश्राम उमरेड विधानसभा क्षेत्र में जीते हैं।

गडकरी के आवास पर आशीर्वाद लेने पहुंचे फडणवीस, बावनकुले और दटके

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति की ऐतिहासिक जीत के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और प्रवीण दटके, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पहुंचे। इस दौरान गडकरी और कंचन गडकरी ने तीनों को बधाई दी और उन्हें विजयी तिलक लगाया। फडणवीस ने नागपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान महायुति की इस जीत पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "खुशी की बात है कि महाराष्ट्र की जनता ने खास तौर पर विदर्भ और नागपुर की जनता ने हमें प्रचंड आशीर्वाद दिया है। जो लोग बोल रहे थे कि हमारी विदर्भ और नागपुर में हार होगी, उन्हीं को हार का सामना करना पड़ा। मैं नागपुर की जनता के साथ विदर्भ और महाराष्ट्र की जनता का खासतौर पर धन्यवाद करना चाहता हूं।'

छप्पर फाड़ आशीर्वाद

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "ऐसा बोला जाता है कि भगवान और जनता जब देती है, तो छप्पर फाड़ के देती है, ऐसा ही आशीर्वाद इस बार जनता ने महायुति को दिया है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं, खास तौर पर महाविकास अाघाड़ी को उनकी हार पर फडणवीस ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमें, व्यक्तिगत तौर पर, हमारे परिवार, भाजपा और महायुति को टारगेट किया है, जनता ने उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दे दिया। हर एक पार्टी के कार्यकर्ताओं को लगता है कि हमारे ही पक्ष का नेता मुख्यमंत्री बने, लेकिन हम एकत्रित तौर पर जीते हैं, तो तीनों ही मिलकर तय करेंगे।

सिंगल आउट का परिणाम

विपक्ष पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा, "जिस प्रकार से इन लोगों ने हमें सिंगल आउट करके टारगेट किया, जिस प्रकार से रोज पीएम मोदी पर भद्दी बातें की, ये सारी चीजें लोगों को पसंद नहीं आई। लोगों का पीएम मोदी पर विश्वास और प्रेम है। लोगों ने हमारा काम देखा है। उन्होंने भाजपा को जैसे सिंगल आउट किया, मुझे जैसे सिंगल आउट किया, पीएम मोदी को सिंगल आउट किया और रोज इतनी गलियां बकीं तो उन्हें उसकी प्रतिक्रिया लोगों ने दे दी। राष्ट्रीय विचारों की जितनी संगठन है, वो सारी संगठन को इस सफलता का श्रेय जाता है।

बावनकुले ओपनिंग बैट्समैन

फडणवीस ने कहा, "चंद्रशेखर बावनकुले ने लगातार महाराष्ट्र का दौरा किया, संगठन बनाया, चार गाली भी खाई, सब कुछ किया, लेकिन हार नहीं मानी और आज नतीजा यह है कि महायुति को बहुमत मिला है। वह इसके ओपनिंग बैट्समैन थे और यकीनन इस सफलता का अधिकतम श्रेय बावनकुले और उनकी मेहनत को जाता है।'

महायुति को बहुमत पर दी बधाई : नए मुख्यमंत्री के नाम पर कहा, यह वरिष्ठ नेता तय करेंगे

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति को बम्पर बहुमत मिलने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह अविश्वसनीय जीत है। इस परिणाम से यह साबित हो गया कि विपक्ष ने संविधान बदलने के लिए लोकसभा चुनाव के दौरान प्रोपेगेंडा फैलाया था। निंदा करने वालों को जवाब मिल गया। लोगों ने जाति, पंथ, भाषा से ऊपर उठकर वोट किया है। उन्होंने अभी महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई टिपण्णी करने से इंकार किया है । गडकरी ने शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने बता दिया है कि जनता विकास के समर्थन में है। इस जीत के लिए सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम अजित पवार, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को बधाई। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा की सफलता हमारे लिए खुशी का पल है। चुनाव होते रहते हैं, जीत-हार होती है। कांग्रेस को और अधिक काम कर जनता का विश्वास अर्जित करना चाहिए।

निंदा करने वालों को जवाब मिल गया

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व सफलता मिली है। विदर्भ और नागपुर में अच्छा समर्थन मिला है। इस चुनाव में यह साबित हो गया कि विपक्ष ने संविधान बदलने के लिए लगातार प्रोपेगेंडा फैलाया। आज का परिणाम से निंदा करने वालों को जवाब मिल गया। गडकरी ने कहा कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ भारतीय जनता पार्टी का चुनावी नारा नहीं था।

योजना का फायदा मिला : गडकरी ने कहा कि लाड़की बहिन, किसानों, खेत मजदूरों, महिलाओं ने अच्छा मतदान किया, तो सारे रिकॉर्ड टूट गए। राज्य के लोगों में जोश तो दिखा, लेकिन असर इस कदर होगा, इसका विश्वास नहीं था।सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री पद को लेकर टिप्पणी करना उचित नहीं है। यह पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक तय करेंगे।

Created On :   24 Nov 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story