मार्गदर्शन: कर्मचारी किसी भी संगठन की महत्वपूर्ण संपत्ति : नुवाल

कर्मचारी किसी भी संगठन की महत्वपूर्ण संपत्ति : नुवाल
  • राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन का किया गया उद्घाटन
  • बड़ी संख्या में शामिल हुए विद्यार्थी
  • जीवन में सफल होने के बताए टिप्स

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कर्मचारी किसी भी संगठन की सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति हैं। यह उद्गार व्यक्त करते हुए सोलर इंडस्ट्रीज (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और आरसीओईएम नागपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल ने अपने जीवन के अनुभवों, विचारों को साझा किया। उन्होंने प्रबंधन के 5-एस का उदाहरण भी दिया, जिसकी शुरुआत जापान में हुई थी। भारतीय क्वालिटी सर्किल फोरम (क्यूसीएफआई) नागपुर चैप्टर और श्री रामदेवबाबा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसको नुवाल संबोधित कर रहे थे।

अनुशासन सफलता की जड़ है : अविनाश मिश्रा ने कहा कि समस्या को परिभाषित करना ही समस्या का समाधान है। समस्या की पहचान के माध्यम से सुधार की आवश्यकता को समझना और अनुशासन और निरंतरता बनाए रखना ही सफलता की जड़ें हैं। उन्होंने गुणवत्ता अवधारणाओं पर भी जोर दिया। धन्यवाद ज्ञापन क्यूसीएफआई नागपुर के सचिव विवेक श्रोती ने किया। उन्होंने सभी प्रायोजकों, क्यूसीएफआई सदस्यों, आरसीओईएम स्टाफ और छात्रों को उनके उत्साह और प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। आरसीओईएम महासचिव राजेंद्र पुरोहित ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किए। आरसीओईएम प्रिंसिपल डॉ. राजेश पांडे, आरसीओईएम के डीन डॉ. राजीव खैरे, संकाय और छात्र स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया।

12 हजार प्रतिभागी शामिल : श्री रामदेवबाबा काॅलेज, काटोल रोड में आयोजित राष्ट्रीय गुणवत्ता अवधारणा सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान सत्यनारायण नुवाल मार्गर्दशन कर रहे थे। "एक बेहतर भविष्य के लिए गुणवत्ता अवधारणाओं को पोषित करें' थीम पर 4 से 7 जनवरी तक यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में 2200 से अधिक क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स टीम्स और 650 संस्थानों के 12 हजार प्रतिभागी सहभागी हुए हैं। कार्यक्रम में क्यूसीएफआई अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, क्यूसीएफआई कार्यकारी निदेशक डी. के. श्रीवास्तव, क्यूसीएफआई पूर्व अध्यक्ष एस.जे. कालोखे, क्यूसीएफआई नागपुर चैप्टर अध्यक्ष ए. के. जैन, वी. के. बी. उपस्थित थे।


Created On :   5 Jan 2024 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story