नागपुर: झुलसाने वाली गर्मी में 15 घंटे बिजली गुल, लोड बढ़ने से जल गया भूमिगत केबल

झुलसाने वाली गर्मी में 15 घंटे बिजली गुल, लोड बढ़ने से जल गया भूमिगत केबल
  • खपत बढ़ने से काफी लोड
  • आखिरकार लोकेशन मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर. झुलसाने वाली गर्मी में दक्षिण नागपुर के बड़े हिस्से में 15 घंटे तक बिजली गुल रही। लोड बढ़ने से 11 केवी की भूमिगत लाइन जल गई और हजारों उपभोक्ताआें के घरों में अंधेरा हो गया। शुक्रवार आधी रात के बाद गुल हुई बिजली शनिवार सुबह पूर्ववत हुई आैर शनिवार दोपहर में फिर से बत्ती गुल होने के बाद शाम 7 बजे ही एरिया में रोशनी हो सकी। झुलसाने वाली गर्मी में बिजली गुल रहने से एरिया के लोग पसीना-पसीना हो गए। सैकड़ो लोगों के मोबाइल की बैटरियां भी डिस्चार्ज हो गई थी। कई लोग तो मोबाइल चार्ज करने के लिए एरिया से बाहर परिचितों के घर गए।

खपत बढ़ने से काफी लोड

भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ गई है। अतिरिक्त लोड खींचने में नाकाम 11 केवी का भूमिगत केबल जल गया। केबल जलने से दक्षिण नागपुर के अमर नगर, न्यू अमर नगर, शेष नगर, साहू नगर, एकमत नगर, गीतानगर, उदय नगर समेत कई इलाकों में बिजली गुल हुई। शुक्रवार आधी रात के बाद गुल हुई बिजली शनिवार सुबह 9.30 बजे आई। महावितरण ने अन्य जगह का लोड चेंज आेवर करके इस एरिया में बिजली आपूर्ति की, लेकिन लोड ज्यादा होने से दोपहर 12.30 बजे फिर बिजली गुल हो गई।

आखिरकार लोकेशन मिला

महावितरण को शनिवार आधी रात के बाद केबल का लोकेशन मिला। मानेवाड़ा आईआेसी पेट्रोल पंप के पास भूमिगत केबल जल गया था। मशीन लाकर रोड कटिंग की गई। गहरा गड्ढा करके 11 केवी लाइन को ज्वाइंट किया गया। रविवार शाम 7 बजे बिजली आपूर्ति हो सकी। महावितरण के कार्यकारी अभियंता, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता व सहायक अभियंता रात भर अपनी टीम के साथ मरम्मत व दुरुस्ती कार्य में लगे थे। जानकीनगर फीडर बंद पड़ गया था। यहां बेसा से लाइन आती है। इस फीडर से हजारों उपभोक्ताआें को बिजली आपूर्ति होती है। पिछले कुछ दिनों से नागपुर में बिजली की मांग चरम पर है।


Created On :   2 Jun 2024 7:05 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story