महाराष्ट्र: राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव निर्विरोध, 20 फरवरी को होगी औपचारिक घोषणा

राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव निर्विरोध, 20 फरवरी को होगी औपचारिक घोषणा
  • निर्दलीय उम्मीदवार जगताप का पर्चा खारिज
  • राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव निर्विरोध
  • 20 फरवरी को होगी औपचारिक घोषणा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर होने वाला चुनाव अब निर्विरोध होगा। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले पुणे के निर्दलीय उम्मीदवार विश्वास जगताप का पर्चा शुक्रवार को खारिज हो गया है। जबकि भाजपा उम्मीदवार अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और डॉ. अजित गोपछडे, शिवसेना (शिंदे) के प्रत्याशी मिलिंद देवड़ा, राकांपा (अजित) के उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस के उम्मीदवार चंद्रकांत हंडोरे का पर्चा वैध पाया गया है। हालांकि सभी 6 उम्मीदवारों के चुने जाने की औपचारिक घोषणा 20 फरवरी को होगी। राज्यसभा की छह सीटों पर सात उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था। शुक्रवार को सभी सात उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की छानबीन की गई। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार जगताप का नामांकन त्रुटियां होने के कारण खारिज कर दिया गया।

जगताप नामांकन पत्र के साथ 10 विधायकों का अनुमोदन नहीं जुटा पाए थे। जगताप का पर्चा रद्द होने से अब छह सीटों के लिए 6 उम्मीदवार ही मैदान में हैं। इससे सभी 6 उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय है। उम्मीदवारों के नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने ने बताया कि छह सीटों पर अब छह उम्मीदवार हैं। इसलिए राज्यसभा का चुनाव निर्विरोध होना निश्चित है। लेकिन उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने की औपचारिक घोषणा नामांकन वापसी की तिथि के बाद यानी 20 फरवरी को की जाएगी।

ये उम्मीदवार बनेंगे राज्यसभा सदस्य

अशोक चव्हाण (भाजपा)

डॉ. अजित गोपछडे (भाजपा)

मेधा कुलकर्णी (भाजपा)

मिलिंद देवड़ा (शिवसेना-शिंदे)

प्रफुल्ल पटेल (राकांपा-अजित )

चंद्रकांत हंडोरे (कांग्रेस)


Created On :   16 Feb 2024 2:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story