नागपुर: डीआरआई का दो सुपारी ट्रांसपोर्टरों पर छापा, सुपारी की आड़ में लाल चंदन परिवहन का संदेह

डीआरआई का दो सुपारी ट्रांसपोर्टरों पर छापा, सुपारी की आड़ में लाल चंदन परिवहन का संदेह
  • ट्रांसपोर्टनगर में कार्यालयों की ली तलाशी
  • डीआरआई का दो सुपारी ट्रांसपोर्टरों पर छापा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सुपारी की आड़ में लाल चंदन परिवहन करने के संदेह में ट्रांसपोर्ट नगर में दो सुपारी ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों पर छापे मारे। डीआरआई दिल्ली की टीम ने डीआरआई नागपुर के अधिकारियों को साथ लेकर यह कार्रवाई की। हालांकि डीआरआई ने इस कार्रवाई को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की। महानगर मध्य भारत में सुपारी का हब है और यहां देश विदेश से सुपारी पहुंचती है। नागपुर से सुपारी का परिहवन देश के कई हिस्सों में होता है। खराब सुपारी व कम गुणवत्तावाली सुपारी को लेकर कई बार नागपुर में सुपारी कारोबारियों व ट्रांसपोर्टरों पर कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस, एफडीए व जीएसटी की तरफ से समय-समय पर कार्रवाई होती है, लेकिन इस बार डीआरआई ने कार्रवाई करने से कारोबार जगत में हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो नागपुर में सुपारी का बड़े पैमाने पर कारोबार होता है। यहां देश-विदेश से सुपारी की बड़ी खेप पहुंचती है। यहां से देश के कई हिस्सों में ट्रकों में भरकर सुपारी भेजी जाती है। इनका परिवहन करने वाले पूर्व नागपुर के ट्रांसपोर्टनगर के दो बड़े ट्रांसपोर्टरों द्वारा कथित रूप से सुपारी की आड़ में लाल चंदन का अवैध परिवहन किए जाने की गोपनीय जानकारी डीआरआई को मिली थी। डीआरआई की दिल्ली की टीम ने शनिवार को इन दोनों ट्रांसपोर्टरों के कार्यालयों में छापा मारा। कार्यालय की तलाशी लेने के साथ ही दस्तावेज जब्त करने की खबर है। पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय रखा गया।

बताया जाता है कि लाल चंदन को नागपुर लाकर इसे उत्तर भारत में तेल और इत्र बनाने के लिए भेजा जाता है। लाल चंदन की मांग बहुत ज्यादा है। इस धंधे में मोटी कमाई होने से ट्रांसपोर्टरों द्वारा अवैध तरीके अपनाने की बात कारोबारी सूत्र कह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जिन दो ट्रांसपोर्टरों पर आज डीआरआई की गाज गिरी, उनकी पहले भी किसी मामले में गिरफ्तार भी हुई है। डीआरआई की कार्रवाई की चर्चा दिन भर सुपारी से जुड़े ट्रांसपोर्ट कारोबारियों में होती रही। ट्रांसपोर्टरों के नामों का खुलासा नहीं हो सका है।

Created On :   26 July 2024 9:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story