सम्मान: डॉ. उदय बोधनकर को मिला एओपी नागपुर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

डॉ. उदय बोधनकर को मिला एओपी नागपुर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
  • डॉ. उदय बोधनकर का सम्मान
  • उत्कृष्ट कार्यों के लिए नवाजा
  • महानगर के जाने माने डॉक्टरों ने किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जाने-माने वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ और कॉमनवेल्थ एसोसिएशन फॉर हेल्थ एंड डिसएबिलिटी यूके के कार्यकारी निदेशक डॉ. उदय गोविंदराव बोधनकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ बोधनकर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के संरक्षक भी हैं। उन्हें सौम्या शर्मा सीईओ जेड.पी. के हाथों एओपी के सबसे प्रतिष्ठित लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया।

यह मौका नागपुर-नैपकॉन के वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन का था। एओपी का यह सर्वोच्च प्रतिष्ठित पुरस्कार बाल चिकित्सा बिरादरी और बाल समुदाय के कल्याण के लिए उत्कृष्ट योगदान और अनुकरणीय समर्पित स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रदान किया गया है।

डॉ. बोधनकर ने दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए समर्पित कार्य किया है और दिव्यांग समुदाय के लिए काम करने वाले पेशेवरों के लिए मंच बनाने के लिए जबरदस्त प्रयास किए हैं। डॉ. अमोल पवार की उपस्थिति में सचिव महा आईएपी डॉ एम एस रावत, सीआईएपी के डॉ. गिरीश चार्डे राष्ट्रीय ईबीएम सुनीति बोधनकर को खास तौर से आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर डॉ. संजय पखमोड़े अध्यक्ष, डॉ. योगेश टेंभेकर सचिव, डॉ ऋषि लोदाया कोषाध्यक्ष और एओपी नागपुर के अन्य सभी सम्मानित पदाधिकारी, सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों के साथ विशेष रूप मौजूद थे। डॉ डीएस राउत, प्रोफेसर डांडगे, डॉ तुले, डॉ. चोरघड़े, डॉ. खोबरागड़े, डॉ. यशवन्त पाटिल, डॉ वसंत खलटकर. डॉ संजय देशमुख, डॉ अनिल राऊत, डॉ विजय धोटे, डॉ. शिल्पा हजारे, डॉ अंजू कडू, डॉ पवन रामटेके, डॉ. पंकज अग्रवाल और अन्य सम्मानित सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम का शानदार संचालन डॉ. जयश्री शिवालकर और डॉ. प्राजक्ता कदुस्कर ने किया। डॉ. योगेश टेंभेकर ने सभी सदस्यों का आभार जताया।

IMA, IAP, NNF, FOGSI, ICMCH, MUHS, BAPIO, GAPIO, यूनिसेफ, COMHAD, CHPA UK जैसे विभिन्न राष्ट्रीय चिकित्सा संगठनों ने उत्कृष्टता का प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डॉ उदय बोधनकर को बधाई दी है।





Created On :   11 Oct 2023 9:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story