विवाद: ट्रक चालक को धमकाने वाले की पिटाई, दाे गिरफ्तार

ट्रक चालक को धमकाने वाले की पिटाई, दाे गिरफ्तार
रेत दूसरी जगह खाली करने का दबाव बना रहा था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हुड़केश्वर क्षेत्र के वासुदेव लॉन के सामने रेत से भरा ट्रक को हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो आरोपियों ने एक 38 वर्षीय व्यक्ति को जबरन स्कार्पियो में बैठाकर बेलाहरि गांव के पास ले गए और उसकी डंडे से पिटाई की और फरार हो गए। जख्मी तुषार सोलंकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हुड़केश्वर पुलिस ने इस मामले में आरोपी शैलेंद्र वैद्य, पांचगांव और तुषार धावड़े, तरोडी, खरबी निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तुषार साेलंकी सोमवार को सुबह करीब 5-6 बजे वासुदेव लॉन के सामने खड़ा था। वहां पर एक ट्रक रेत खाली करने आया था। तुषार ने ट्रक ड्राइवर को दूसरी जगह रेत खाली करने के लिए कहा, तो इस बात को लेकर अनबन हो गई।

तुषार ने ट्रक ड्रायवर से कहा- रायल्टी दिखाओ, नहीं तो पुलिस को बुलाकर पकड़वा दूंगा। इस बीच स्कार्पियो से शैलेंद्र वैद्य और तुषार धावडे वहां पहुंचे और दोनों तुषार को जबरन स्कार्पियो में बैठाकर बेलाहरि गांव ले गए और वहां उसकी डंडे से पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया। गांव के कुछ लोगों ने जख्मी को कंबल से ढंकने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। बेलतरोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। मामला हुडकेश्वर थाने की हद में हुआ था, इसलिए हुडकेश्वर थाने में शैलेंद्र और तुषार पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने फुटेज और गुप्त सूचना पर दोनों आरोपियों को उनके घर में दबोच लिया। थानेदार प्रशांत माने के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।


Created On :   27 Dec 2023 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story