नागपुर: ट्राइसिकल पाकर हर्षित हुए दिव्यांग, गडकरी ने दिव्यांगों को किया वितरण

ट्राइसिकल पाकर हर्षित हुए दिव्यांग, गडकरी ने दिव्यांगों को किया वितरण
  • मैराथन के आयोजन पर विचार
  • अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे
  • गडकरी ने दिव्यांगों को दिया तोहफा

डिजिटल डेस्क, नागपुर| केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने दिव्यांगों को ट्राइसिकल का वितरण किया। खासदार निधि से 35 दिव्यांगों को सौर ऊर्जा चलित मोटराइज्ड ट्राइसिकल दी। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि पहले भी दिव्यांगों को 40 करोड़ रुपए की सामग्री वितरित की गई है। शहर के प्रत्येक दिव्यांग की मदद के लिए हम कटिबद्ध हैं।

मैराथन के आयोजन पर विचार

गडकरी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक मोहन मते, विधायक विकास कुंभारे, विधान परिषद सदस्य प्रवीण दटके, भाजपा शहर अध्यक्ष बंटी कुकडे, पूर्व विधायक मिलिंद माने, जयप्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी विपिन इटनकर, जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा उपस्थित थे। गडकरी ने कहा कि शहर में ट्राइसिकल मैराथन आयोजन का विचार है।

मानमोडे सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे

कार्यक्रम में एएमटीजेड के व्यवस्थापक संचालक डॉ.जीतेंद्र शर्मा, रवि शर्मा, एन. नरेश कुमार, के. लेंका, सीआरसी के संचालक प्रफुल शिंदे, माधुुरी कांबले, व्यंकटेश बेलखोडे, डॉ. विंकी रुघवानी, डॉ. प्रीति मानमोडे सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। संचालन डॉ. श्रीरंग वराडपांडे ने किया।

ट्राइसिकल की विशेषता

ट्राइसिकल को 5 घंटे में पूर्ण चार्ज किया जा सकता है। यह वाहन प्रतिघंटा 23 किमी की गति से चलता है। 40 किमी का माइलेज है। मोटराज्ड ट्राइसिकल में इलेक्ट्रिक ब्रेक कंट्रोल सिस्टम भी लगा है। ट्राइसिकल पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।

स्वास्थ्य जांच शिविर

भानुताई गडकरी ग्रामीण विकास संस्था की ओर से दिव्यांगों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। डॉ. गिरीश चरडे, डॉ. सारंग दांडेकर, अजय मुखर्जी, शिवांगी गर्ग, डॉ. अंकित भांगे, डॉ. रुपाली थोटे, आशीष जोशी ने शिविर में योगदान दिया।



Created On :   25 Feb 2024 1:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story