नागपुर: महानिदेशक ले. जनरल ने बढ़ाया कैडेट्स का उत्साह, एनसीसी ग्रुप का किया दौरा

महानिदेशक ले. जनरल ने बढ़ाया कैडेट्स का उत्साह, एनसीसी ग्रुप का किया दौरा
  • बढ़ाया कैडेट्स का उत्साह
  • एनसीसी ग्रुप का किया दौरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर. राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम ने गुरुवार को एनसीसी नागपुर ग्रुप का दौरा किया। मुख्यालय में उनका स्वागत महाराष्ट्र के मेजर जनरल योगेंद्र सिंह वीएसएम, अतिरिक्त महानिदेशक, एनसीसी (निदेशालय) ने किया और उन्हें एनसीसी नागपुर के ग्रुप कमांडर ग्रुप कैप्टन खुशाल व्यास ने जानकारी दी।

सम्मानित किए गए कैडेट्स

नागपुर ग्रुप मुख्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने महानिदेशक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। महानिदेशक ने नागपुर ग्रुप की विभिन्न एनसीसी इकाइयों के अधिकारियों, पीआई कर्मचारियों, एसोसिएट एनसीसी अधिकारियों (एएनओ) और कैडेट्स को संबोधित किया और उनसे बातचीत की। उन्होंने एनसीसी निदेशालय में तैनात सभी रैंकों के कैडेट्स को दिए जा रहे प्रशिक्षण के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। अंत में मेधावी कैडेट्स को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाया।

Created On :   7 Jun 2024 11:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story