सुविधा: नागपुर के लिए 507 करोड़ की सौगात , स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवंटित

नागपुर के लिए 507 करोड़ की सौगात , स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आवंटित
  • फडणवीस ने समीक्षा बैठक में निधि वितरित करने के दिए निर्देश
  • विकास कार्यों के लिए 639 करोड़ रुपए का प्रारूप तैयार किया गया
  • मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेडिकल, मेयो अस्पताल तथा अन्य स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए 507 करोड़ रुपए तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए निधि का प्रावधान करें। इसमें लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बुधवार को फडणवीस ने मुंबई के सह्याद्री अतिथिगृह में हुई बैठक में नागपुर की विभिन्न परियोजनाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि नागपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 639 करोड़ रुपए का प्रारूप तैयार किया गया है। उसमें से कुछ निधि आवंटित कर दी गई है। शेष रहे 507 करोड़ रुपए तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल का भूमिपूजन जल्द : फडणवीस ने कहा कि नागपुर में 615 बेड का डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र का जल्द भूमिपूजन किया जाएगा। उन्होंने नागपुर सुधार प्रन्यास की जगह पर वाठोड़ा में बनाए जाने वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय के काम के लिए 60 करोड़ रुपए तत्काल देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल में कैंसर के इलाज की सुविधा के लिए रेडियोथेरेपी विभाग का निर्माण कार्य चल रहा है। इस काम को पूरा करने के लिए आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जा रही है।

अन्य विकासकार्यों का लिया जायजा

नागपुर सुधार प्रन्यास के 714 करोड़ रुपए की मलजल परियोजना का टेंडर तत्काल जारी करने का आदेश दिया।

कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान तीर्थ स्थल का विकासकार्य, महात्मा ज्योतिबा फुले संशोधन व प्रशिक्षण संस्था, सीताबर्डी में महाज्योति संस्था के रिसर्च सेंटर और प्रशासनिक इमारत के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी के तहत भरतवाड़ा, पुनापुर में ईंट भट्ठाधारकों के पुनर्वसन के लिए तत्काल निधि उपलब्ध कराने, शहर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और खेल का मैदान विकसित करने के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।

इंदोरा के सिंधू आर्ट गैलरी का निर्माणकार्य जल्द शुरू करने को कहा।

अजनी के ओबीसी भवन, संत सावतामाली भवन, शिवसृष्टि, बख्त बुलंदशाह स्मारक सौंदर्यीकरण, टेकड़ी गणेश तीर्थक्षेत्र विकास परियोजनाओं का जायजा लिया।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में उपमुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीकर परदेशी, वित्त विभाग प्रधान सचिव ओपी गुप्ता, लोककर्म विभाग के प्रधान सचिव मनीषा म्हैसकर, नगरविकास विभाग प्रधान सचिव असीम कुमार गुप्ता, प्रधान सचिव गोविंदराज, मदद व पुनर्वसन विभाग प्रधान सचिव सोनिया सेठी, स्वास्थ्य शिक्षा विभाग प्रधान सचिव दिनेश वाघमारे, नागपुर विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी, जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नासुप्र व एनएमआरडीए के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Created On :   20 Jun 2024 12:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story