नागपुर: शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग, शिक्षक महासंघ ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग, शिक्षक महासंघ ने अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
  • परामर्श बैठक की तिथि तय की
  • विभिन्न समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग

डिजिटल डेस्क, नागपुर. जिला परिषद माध्यमिक शिक्षकों की रिक्त पदों से लेकर विभिन्न समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान करने की मांग करते हुए जनता शिक्षक महासंघ की ओर प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को निवेदन सौंपा गया। महासंघ के राज्य सचिव अनिल शिवणकर के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने यह निवेदन दिया। शिक्षा अधिकारी के साथ हुई चर्चा में वरिष्ठ ग्रेड मंजूर करने, निम्न ग्रेड सहायक शिक्षकों का स्थायीकरण, प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को मूल प्रतिष्ठान में प्रतिनियुक्ति, निम्न ग्रेड सहायक शिक्षकों एवं स्नातक शिक्षकों की पदोन्नति, समायोजन प्रक्रिया का कार्यान्वयन, सेवा वरिष्ठता सूची तैयार करना, दुर्गम क्षेत्रों में सरकारी अनुरोध स्थानांतरण सूची का प्रकाशन, आदिवासियों को एक स्तर का बकाया भुगतान करना आदि विषयों को लेकर तत्काल समस्याओं हल करने मांग की गई।

परामर्श बैठक की तिथि तय की

साथ ही माध्यमिक शिक्षा अधिकारी से मुलाकात कर परामर्श बैठक की तिथि तय की गई तथा आचार संहिता समाप्त होने के कारण शिक्षकों के सभी मामले शीघ्र निपटाए जाने की मांग की गई। इस समय अनिल शिवणकर के साथ संदीप उरकुडे, सुधीर गवारकर, भाग्यश्री भोयर, डॉ. यमुना नाकले, माधुरी करपे, संगीता देशभ्रतार, संगीता ढबाले, लता मेहतकर, सोनाली सोनटक्के, मुख्याध्यापक शेषराव घाटोले, सुरेश ढोके एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

Created On :   10 Jun 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story