- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- भगदड़ में महिला की मौत मामले में...
नागपुर: भगदड़ में महिला की मौत मामले में उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग- थाने में प्रदर्शन
- कांग्रेस ने की दोषियों पर उच्च स्तरीय कार्रवाई की मांग
- राकांपा ने सौंपा पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल को निवेदन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। किचन किट वितरण कार्यक्रम में भगदड़ में मृत्यु के मामले में सदोष मनुष्य वध अपराध के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग शिवसेना उद्धव गुट ने की है। सोमवार को शिवसेना के जिला प्रमुख किशोर कुमेरिया के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस थाने पर सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के समय कुमेरिया के साथ पूर्व जिला प्रमुख सतीश हरडे, पूर्व विदर्भ संगठक सुरेश साखरे, शहर प्रमुख नितीन तिवारी, सुशीला नायक, सुरेखा खोब्रागडे, किशोर पराते,अजय दलाल,राजेश कनोजिया, डाॅ. रामचरण दुबे,प्रीतम कापसे, शरद सरोदे, पुरुषोत्तम कांद्रीकर, संदीप रियाल पटेल, आशीष मनपिया, विक्रम राठोड, अक्षय मेश्राम, मुन्ना तिवारी, अंकुश कडू, हरिभाऊ बनाईत,महेन्द्र कठाने सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किचन किट वितरण कार्यक्रम में भगदड़ में महिला की मृत्यु के मामले को लेकर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विकास ठाकरे के नेतृत्व में जिलाधिकारी विपीनकुमार ईटनकर को निवेदन सौंपा गया है। मामले में सदोष मनुष्यवध का प्रकरण दर्ज कर उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की मांग की गई है।
निवेदन सौंपते समय विशाल मुत्तेमवार, गिरीश पांडव, उमेश डांगे, प्रशांत धवड, बंटी शेलके, गजराज हटेवार, रमन पैगवार, दिनेश बानाबाकोडे, मिलिंद दुपारे, महेश श्रीवास, रिंकू जैन, पंकज निघोट, रजत देशमुख, ज्ञानेश्वर ठाकरे, प्रवीण गवरे, मोतीराम मोहाडीकर अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
किचन किट वितरण कार्यक्रम में भगदड़ व महिला की मृत्यु के प्रकरण को लेकर राकांपा शरद पवार गुट ने पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंगल से मुलाकात की। पुलिस आयुक्त से इस मामले में सदोष मनुष्यवध का प्रकरण दर्ज करने का निवेदन किया है। सोमवार को राकांपा के शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे के नेतृत्व में निवेदन सौंपा गया।
निवेदन सौंपते समय अफजल फारुख, जानबा मस्के, शेखर सावरबांधे, रमण ठवकर,पंकज ठाकरे, शैलेंद्र तिवारी, महेंद्र भांगे, राजा बेग, राजू सिंह चव्हाण, अनिल बोकडे, वसीम लाला, अश्विन जवेरी, तनु चौबे, प्रणव म्हैसेकर, अमित श्रीवास्तव, रिजवान अन्सारी, नंदु माटे, संजय जोशी, सुशांत पाली सहित अन्य कार्यकर्ता थे।
Created On :   12 March 2024 5:05 PM IST