खुलासे हुए: शाहरुख खान के घर से कई देशों की करंसी बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

शाहरुख खान के घर से कई देशों की करंसी बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
  • क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की कार्रवाई
  • चोरी के मामले में गिरफ्तार किया
  • दो आरोपियों की तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। क्राइम ब्रांच यूनिट 3 की बड़ी कार्रवाई में शाहरुख खान को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। शाहरुख नामक आरोपी के घर से कई देशों की करंसी सहित करीब 3 लाख 26 हजार 225 रुपए का माल जब्त किया गया है। आरोपी शाहरुख के दो फरार साथियों की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपी शाहरुख से पुलिस ने सेंधमारी और वाहन चोरी का मामला उजागर किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूनिट ने आरोपी शाहरुख खान हनीफ खान उम्र 23 साल ज्योतिनगर खदान तहसील निवासी को गिरफ्तार करने के बाद चोरी के दो मामले उजागर किए हैं। आरोपी के फरार साथी वेदांत उर्फ छोटा कालू रवि चाटे टिमकी तहसील और क्षितिज चौकसे बुद्ध नगर पांचपावली निवासी की तलाश की जा रही है। आरोपियों ने गणेशपेठ इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान से 1 लाख 51 हजार 725 रुपए के 1785 अमेरिकन करंसी, 87 हजार 500 रुपए की 25 ग्राम सोने की चेन, 35 हजार रुपए की मोती की माला, 4 हजार रुपए की दुबई, मलेशिया, सिंगापुर की करंसी, अलग-अलग देशों के 3 हजार रुपए की करंसी के 59 सिक्के, 45 हजार रुपए की एक्टिवा क्रमांक एमएच - 40 ए जेड- 3279 सहित करीब 3 लाख 26 हजार 225 रुपए का माल जब्त किया।

आरोपियों ने नवीन कामठी में भी चोरी की है। आरोपी शाहरुख ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देता था। चोरी के पैसे से तीनों बंटवारा कर मौज मस्ती करते थे। इस मामले में फरार दोनों आरोपियों की तलाश करने के लिए पुलिस ने अलग- अलग जगह दबिश दी है। पुलिस दस्ते को उम्मीद है कि गिरफ्तार आरोपी शाहरुख के दोनों साथियों को जल्द गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। शाहरुख को यूनिट 3 ने गणेशपेठ पुलिस के हवाले दिया है, साथ जब्त माला गणेशपेठ पुलिस के हवाले किया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Created On :   29 July 2024 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story