बड़ी खेप की जब्ती: पान-मसाला-तंबाकू से लदा कंटेनर पकड़ा, मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी

पान-मसाला-तंबाकू से लदा कंटेनर पकड़ा, मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी
  • 86.48 लाख का 8,648.4 किलोग्राम माल जब्त
  • गुप्त सूचना पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. स्वास्थ्य के लिए हानिकारक गुटखा व पान मसाला को राज्य में प्रतिबंधित किया गया है। बावजूद इसके चोरी-छिपे समीपस्थ मध्यप्रदेश से बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित तंबाकू जन्य पदार्थों की खेप राज्य में पहुंच रही है। शनिवार की रात सहायक पुलिस अधीक्षक व सावनेर के डीवाईएसपी अनिल म्हस्के के नेतृत्व में प्रतिबंधित तंबाकू जन्य पदार्थ से लदे कंटेनर को पकड़ा गया। कार्रवाई के दौरान कंटेनर में राजनिवास पान मसाला की 176 बोरी (वजन 6758.4 किलोग्राम, कीमत 67 लाख 58 हजार 400 रुपए) व जाफरानी जर्दा तंबाकू की 35 बोरी (वजन 1890 किलोग्राम, कीमत 18 लाख 90 हजार रुपए) ऐसे कुल 86 लाख 48 हजार 400 रुपए का माल व कंटेनर (क्रमांक एचआर- 47, डी-1048) कीमत 40 लाख रुपए सहित कुल 1 करोड़ 26 लाख 48 हजार 400 रुपए का माल जब्त किया गया।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

जानकारी के अनुसार, सावनेर से चौदह माइल मार्ग पर कंटेनर के जरिए प्रतिबंधित तंबाकू जन्य पदार्थ की खेप पहुंचने की गुप्त सूचना डीवाईएसपी अनिल म्हस्के को मिली। कंटेनर का पता लगाने के लिए पुलिस हवलदार अतुल शेंडे व स्टॉफ को रवाना किया गया। इस बीच पेट्रोलिंग के दौरान कंटेनर (क्रमांक एचआर- 47, डी-1048 बीपी) पेट्रोल पंप के सामने संदिग्ध स्थिति में खड़ा दिखाई दिया। कंटेनर चालक वसीम खान से पूछताछ करने पर कोई समाधानकारक जवाब नहीं मिला।

आरोपियों की तलाश जारी

कंटेनर से पान मसाला की महक आने पर सील तोड़कर रखी प्लास्टिक की बोरियों की जांच करने पर बड़े पैमाने पर राजनिवास पान मसाला व जाफरानी जर्दा की खेप पाई गई। एसवी भामके की रिपोर्ट पर वाहन चालक वसीम खान, क्लीनर साहुद खान, वाहन मालिक सहित माल खरीदी व बिक्री में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कलमेश्वर पुलिस स्टेशन में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में चालक व परिचालक को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।

इन्होंने की कार्रवाई

कार्रवाई नागपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, सहायक पुलिस अधीक्षक व सावनेर उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल म्हस्के के मार्गदर्शन में कलमेश्वर के पुलिस निरीक्षक योगेश कामाले, पुलिस उपनिरीक्षक पल्लवी काकड़े, व स्टॉफ ने की।

Created On :   10 Jun 2024 5:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story