- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- फसल कर्ज का वितरण दो माह में पूरा...
खेती-किसानी: फसल कर्ज का वितरण दो माह में पूरा करें, खरीफ सत्र की जायजा बैठक में विभागीय आयुक्त के निर्देश
- नकली कपास बीज बेचने वालों पर रखी जा रही नजर
- जून के अंत तक कर्ज वितरण के भी निर्देश
- किसानों को खेती-किसानी को लेकर मार्गदर्शन करने कहा
डिजिटल डेस्क, नागपुर । विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने खरीफ फसल कर्ज िवतरण का लक्ष्य जून के अंत तक 70 फीसदी और जुलाई के अंत तक 100 फीसदी पूरा करने के निर्देश ने दिए। ई-केवाईसी व अन्य तकनीकी दिक्कतों के चलते लंबित फसल नुकसान भरपाई का वितरण करने, अकाल सदृश्य क्षेत्र में सरकार द्वारा निर्धारित सहुलियतें किसानों को देने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग में नकली कपास बीज बेचने के 9 मामले दर्ज कर 1.65 करोड़ के 79.34 क्विंटल बीज जब्त किए जाने की जानकारी दी। विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में खरीफ सत्र की जायजा बैठक हुई। राजस्व उपायुक्त दीपाली मोतीयेले, विभागीय कृषि सहसंचालक एस.एम. तोटावार, महावितरण, सिंचाई, लघुसिंचाई, कृषि व पणन मंडल के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, गड़चिरोली जिले के वरिष्ठ अधिकारी वीडियो कांफ्रेेस से बैठक में शामिल हुए।
181952.11 करोड़ कर्ज वितरण : बैठक में खरीफ फसल कर्ज 2 लाख, 14 हजार 897 किसानों को 181952 करोड़, 11 लाख रुपए का कर्ज वितरण किए जाने की जानकारी दी गई। जून के अंत तक 70 फीसदी कर्ज वितरण करने व जुलाई के अंत तक 100 फीसदी कर्ज वितरण करने के विभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए। प्राकृतिक आपदा से हुए फसल नुकसान की विभाग में 85 हजार 644 किसानों को देय निधि ई-केवाईसी, बैंक खाता आधार लिंक नहीं होने की वजह से लंबित है। राजस्व व कृषि विभाग से किसानों के ई-केवाईसी, बैंक खाते आधार लिंक कर तत्काल किसानों को नुकसान भरपाई देने के आदेश दिए।
विभाग में 200 गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक बिदरी ने बताया कि, विभाग में कृषि बीज व खाद की गुणवत्ता पर निगरानी के लिए 200 गुणवत्ता निरीक्षक कार्यरत हैं। खरीफ व रबी सत्र की बुआई के दौरान गुणवत्तापूर्ण खाद व बीज उपलब्ध कराने की दृष्टि से विभाग स्तर पर एक, जिला स्तर 6, तहसील स्तर 43 उड़नेदस्ते गठित किए गए हैं। अभी तक बीज के 658, खाद के 365, कीटनाशक के 42 नमूने लेकर गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
बीज बिक्री के 29, खाद बिक्री के 6 लाइसेंस रद्द : नकली बीज, खाद व कीटनाशकों की बिक्री करने वालों के खिलाफ 9 गुनाह दर्ज हुए। नागपुर जिले में एक, वर्धा में एक, चंद्रपुर में 6, गड़चिरोली में एक मामला दर्ज किया गया है। बीज बिक्री के 29 और खाद बिक्री के 6 लाइसेंस रद्द किए गए हैं।
Created On :   14 Jun 2024 11:29 AM GMT