शिक्षा: 12वीं पास विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा सेकंड क्लास, कुल 69 हजार 711 छात्र को द्वितीय श्रेणी मिली

12वीं पास विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा सेकंड क्लास, कुल 69 हजार 711 छात्र को द्वितीय श्रेणी मिली
  • नागपुर विभाग 92.12 प्रतिशत के साथ इस साल भी आठवें स्थान
  • नागपुर विभाग में सेकंड क्लास में पास होने वालों की संख्या अधिक
  • राज्य में 5 लाख 26 हजार 425 छात्र द्वितीय श्रेणी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बारहवीं कक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए। राज्य में कुल नौ विभागों की तुलना में नागपुर विभाग 92.12 प्रतिशत के साथ इस साल भी आठवें स्थान पर रहा है। नागपुर विभाग में 12वीं परीक्षा के लिए 1 लाख 56 हजार 342 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 1 लाख 55 हजार 374 छात्रों ने परीक्षा दी और 1 लाख 43 हजार 131 छात्र पास हुए। छात्रों के पास होने के श्रेणी की बात करें तो नागपुर विभाग में सेकंड क्लास में पास होने वाले छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। कुल 69 हजार 711 छात्र को द्वितीय श्रेणी मिली है। इनका 44.86 प्रतिशत है। सिर्फ यह नागपुर विभाग की ही बात नहीं, पूरे राज्य में भी कुल 5 लाख 26 हजार 425 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं।

75 प्रतिशत से ज्यादा अंक पाने वाले 11 हजार 24 : इस परीक्षा में 11 हजार 24 छात्रों ने 75 प्रतिशत और उससे ज्यादा अंक हासिल किए हैं। प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण होने वाले यानी 60 प्रतिशत और उसके ऊपर अंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या 41 हजार 967 है, यह 27 प्रतिशत है। 35 प्रतिशत और उसके ऊपर 20 हजार 429 छात्र हैं, जिनका फीसदी 13.14 प्रतिशत है।

मौदा तालुका आगे निकला : नागपुर जिले में 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने में मौदा तालुका अग्रसर रहा है। मौदा तालुका में 95.04 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा कलमेश्वर तालुका 94.45 प्रतिशत, कुही तालुका 94.15 प्रतिशत, नागपुर ग्रामीण 93.82 प्रतिशत, काटोल 90.79 प्रतिशत, कामठी 90.56 प्रतिशत, हिंगना 87.90, भिवापूर 87.40% और सबसे कम नागपुर शहर 86.08 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।


Created On :   23 May 2024 8:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story