- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- लापता व्यक्ति के साथ सीएम की फोटो,...
जुबानी तीर: लापता व्यक्ति के साथ सीएम की फोटो, वडेट्टीवार बोले - सरकार भी जल्द लापता होगी
- विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर किया कटाक्ष
- टेंडर में कमीशनबाजी का आरोप
- विधानपरिषद में क्रास वोटिंग करनेवालों के नाम जल्द उजागर होंगे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। तीर्थयात्रा सहायता योजना के विज्ञापन को लेकर विपक्ष ने महायुति के नेतृत्व की सरकार पर निशाना साधा है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने कहा है कि योजना मंजूरी को लेकर शिवसेना के विज्ञापन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ जिस व्यक्ति की फोटो है, वह व्यक्ति 3 साल से लापता है। सरकार केवल योजनाओं का दिखावा कर रही है। जल्द ही यह सरकार लापता हो जाएगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के टेंडर में ककमीशनबाजी चल रही है।
विधानपरिषद चुनाव में क्रास वोटिंग करनेवाले विधायकों को छोड़ा नहीं जाएगा। उनके नाम जल्द उजागर किए जाएंगे। रविवार को पत्रकारों से चर्चा में वडेट्टीवार बोल रहे थे। तीर्थक्षेत्र योजना को राज्यमंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक को तीर्थक्षेत्र की यात्रा के लिए 30 हजार रुपये की सहायता सरकार देगी। इसके अलावा 75 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ एक व्यक्ति को तीर्थयात्रा के लिए सरकार ही आर्थिक सहायता देगी। शिवसेना ने इस संबंध में विज्ञापन प्रकाशित किए है। जिसमें एक व्यक्ति के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की फोटो है। वडेट्टीवार ने कहा कि जिस व्यक्ति की फोटो है वह 3 साल पहले लापता हो चुका है।
महायुति सरकार भी लापता हो जाएगी। लोकसभा चुनाव में महायुति को राज्य में झटका मिला। विधानसभा चुनाव में वह सत्ता से बाहर हो जाएगी। महायुति को भविष्य दिखने लगा है इसलिए वह रोजाना नई योजनाएं लाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। लेकिन महायुति के बहकावे में कोई नहीं आनेवाला है। राज्य में भ्रष्टाचार पर नियंत्रण नहीं है। विविध योजनाओं के टेंडर में कमीशनबाजी चल रही है। आदिवासी विभाग की निधि खर्च नहीं हो पायी है।
किसानों की हालात खराब है। सरकार मुख्य मुद्दों पर बात करने के बजाय नई योजनाओं के प्रचार में जुटी है। पराजय के भय से सरकार को कुछ भी नहीं सूझ रहा है। विधानपरिषद चुनाव के समय क्रास वोटिंग करनेवाले विधायकों को छोड़ा नहीं जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने विधायकों के नामों की सूची पार्टी हाईकमान को भेज दी है। जल्द ही संबंधित विधायकों पर कार्रवाई होगी।
Created On :   21 July 2024 6:46 PM IST