- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सीईटी -ट्रिपल आईटी परीक्षा एक ही...
परेशानी: सीईटी -ट्रिपल आईटी परीक्षा एक ही दिन, विद्यार्थियों की मुश्किलें बढ़ीं
- पहले तीन बार बदला टाइम-टेबल
- मुश्किल हल करने लगाई गुहार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र राज्य के एमएचटी-सीईटी पीसीएम और ट्रिपल आईटी परीक्षा के हॉल टिकट अब उपलब्ध हो गए हैं। इसमें कुछ विद्यार्थियों की दोनों परीक्षा 4 मई को एक ही दिन है। ऐसे में राज्य के हजारों विद्यार्थियों को किसी एक परीक्षा से वंचित रहना पड़ेगा। लिहाजा, परीक्षा की तिथि बदलने की मांग पालकों ने राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष से की है।
पहले तीन बार बदला टाइम-टेबल
राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्षा (सीईटी सेल) द्वारा व्यावसायिक पाठ्यक्रम के प्रवेश के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा में तीन बार बदलाव किया गया है। लोकसभा चुनाव के कारण सीईटी सेल की परीक्षा के टाइमटेबल में बदलाव करना पड़ा। 5 मई को वैद्यकीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा (नीट) होने से उसी दिन के केमिस्ट्री, फिजिक्स और गणित के पेपर सीईटी सेल को रद्द करने पड़े। अब फिर से सीईटी सेल ने बदलाव किया है।
मुश्किल हल करने लगाई गुहार
28 मार्च को घोषित टाइम टेबल के अनुसार एमएचटी-पीसीएम विषय के लिए होने वाली सीईटी की परीक्षा 2 से 17 मई 2024 के बीच आयोजित की गई है। यह परीक्षा पूर्व के पत्र अनुसार 25 से 30 अप्रैल तक होनी थी। तिथि देख देश भर के हजारों विद्यार्थियों ने 4 मई को होने वाली ट्रिपल आईटी हैदराबाद प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
अब 4 मई को एमएचटीसीईटी पीसीएम परीक्षा ली जा रही है और उसी दिन ट्रिपल आईटी हैदराबाद की परीक्षा भी है। अब विद्यार्थियों के सामने बड़ी परेशानी आ गई है। नीट यूजी की तरह सीईटी पीसीएम परीक्षा की तिथि व्यक्तिगत कारणों से बदलने का पर्याय विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की मांग पालक प्रा. संजय व्यवहारे, प्रा. दीपक भिंगारदेवे, किशोर वाघ, प्रा. विजय पांडे, शिशिर पाटील, डॉ. अजय खर्चे, अरुण मिरगे आदि ने की है।
Created On :   22 April 2024 8:15 PM IST